किसानों को फसलों का सबसे कम दाम मिल रहा, खेती को जिंदा रखने के लिए किसान लड़ाई लड़ेंगे

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की रजत जयंती पर पूरनपुर में जनसभा में किसान नेता वीएम सिंह ने मौजूदा समय में किसानों के साथ हो रहे जुल्म पर सरकारों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि किसानों को फसलों के लिए न्यूनतम मूल्य दिया जा रहा है.

रिजवान नूर खान
नोएडा | Updated On: 27 Oct, 2025 | 12:27 PM

किसानों को फसलों का सबसे कम दाम मिल रहा है और खेती को जिंदा रखने के लिए किसानों को लड़ाई लड़नी होगी. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पूरनपुर मंडी समिति में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के सम्मेलन में किसान नेता वीएम सिंह ने यह बाते कहीं. उन्होंने कहा कि धान किसानों की लड़ाई 25 साल पहले पूरनपुर से शुरू की गई थी. पहले मंडियों में ताले पड़े थे. संघर्ष से तालों को खुलवाया गया.

हर सरकार ने किसानों को लूटा है – वीएम सिंह

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने कहा कि हर सरकार में किसान को लूटा गया है. फसलों का न्यूनतम मूल्य किसानों को नहीं मिल रहा है. इसका रास्ता निकालना होगा. किसान को भी सोचना होगा. अगर सरकारें किसान हित की बात नहीं करती, तब अपनी सरकार बनाने की जरूरत है. किसानों को खुद जागरूक होने के साथ खेती को जिंदा रखने की आवश्यकता है.

25 साल पहले लड़ी गई थी धान किसानों की लड़ाई

वीएम सिंह ने कहा कि 25 साल पहले पूरनपुर से धान किसानों की लड़ाई शुरू की गई थी. पहले मंडियों में ताले पड़े थे. संघर्ष से तालों को खुलवाया गया. कोर्ट की शरण लेकर धान की खरीद कराई गई. कोर्ट के आदेश पर पीलीभीत के साथ पूरे प्रदेश के किसानों के धान की खरीद शुरू हुई. कहा कि किसान ने चुनाव में साथ नहीं दिया. चुनाव हारने के बाद बाद भी गन्ना का डिफर भुगतान किसानों को कराया गया.

उन्होंने कहा कि धान खरीद नीति तो बन गई लेकिन मानक के अनुरूप धान होने के बाद एमएसपी पर धान की खरीद न करने वालों को जेल भिजवाने की जरूरत है. भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि देश में 70 फीसदी किसान, मजदूर हैं. किसान, मजदूर को रोजगार देना होगा.

Rashtriya Kisan Majdoor Sanghthan

समारोह में मौजूद किसान और अतिथि.

सांसद ने किसानों के संघर्ष की सराहना की

जनसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचा रही है. आरोप लगाया कि भाजपा आपसी भाईचारा को खत्म करने का प्रयास कर रही. इसे कभी सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने वीएम सिंह की ओर से किसानों के लिए किए गए संघर्ष की सराहना भी की.

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन में महिला विंग की भी शुरूआत पूरनपुर में की गई. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गाजियाबाद की रिचा सूद को महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष घोषित किया. जन सभा में जिले के अलावा लखीमपुर, शाहजहांपुर सहित अन्य जिलों के किसानों ने भाग लिया. इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई हिस्सों से किसान पहुंचे.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 27 Oct, 2025 | 12:19 PM

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?

Side Banner

अमरूद के उत्पादन में सबसे आगे कौन सा प्रदेश है?