मंडी में बिकने आए बकरे खाते हैं ड्राई फ्रूट्स और दूध मिला चारा, खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग

देशभर में बकरीद की तैयारियां पूरी जोरों के साथ चल रही हैं. खास दूध और ड्राई फ्रूट्स पर पाले गए बकरे बाजार में लाखों की कीमत में बिक रहे हैं.

धीरज पांडेय
नोएडा | Published: 3 Jun, 2025 | 03:06 PM

देशभर में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार नजदीक आ चुका है. हर शहर और गांव में कुर्बानी के लिए बकरों की खरीददारी जोरों पर है. इस बार बाजारों में खास देखभाल और पोषण पर पाले गए बकरे मौजूद हैं, जिनकी कीमत लाखों में है. राजस्थान, हैदराबाद और महाराष्ट्र जैसे इलाकों से लाए गए ये बकरे दूध, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन युक्त आहार पर पाले गए हैं, इन्हें खरीदने के लिए खरीदारों में होड़ मची हुई है.

बकरीद की एडवांस बुकिंग पर जुटा बाजार

साहिबाबाद में बकरीद के लिए बाजार पहले ही सज चुके हैं. खास तौर पर राजस्थान के बाड़मेर और हैदराबाद से लाए गए बकरे बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. यहां बकरों की कीमत 3 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पहुंच रही है. सबसे सस्ता तोतापुरी नस्ल का बकरा होता है, जो आकार में छोटा होता है, जबकि सबसे महंगा दुंबा बकरा, जो भारी-भरकम और आकार में बड़ा होता है. पसौंडा, कैलाभट्टा और महाराजपुर जैसे इलाकों में बकरों की खरीद जोरों पर है. व्यापारी फारुख के मुताबिक, लोग इन खास नस्लों के बकरों को देखकर बहुत खुश हैं और पहले से एडवांस बुकिंग भी करवा रहे हैं.

खास डाइट से संवरते हैं दुंबा बकरे

दूध, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन युक्त आहार पर पाले गए दुंबा बकरे वजन में भारी और दिखने में दमदार होते हैं. व्यापारी सलमान बताते हैं कि इन बकरों को बढ़िया पोषण देने के लिए खास दूध, ड्राई फ्रूट्स और प्रोटीन युक्त आहार दिया जाता है. साथ ही, इन बकरों को मेहंदी, रंग-बिरंगे हार और सजावट से भी सजाया जाता है ताकि वे बाजार में खास नजर आएं. इस खास देखभाल की वजह से ये बकरे ज्यादा कीमत पर बिकते हैं.

6 और 7 जून को होगी बकरों की बोली

व्यापारियों का कहना है कि बकरीद के मौके पर 6 और 7 जून को बकरों की खरीद अपने चरम पर होगी. इस दौरान लोग बकरों का पूरा जायजा लेंगे और खरीदारी करेंगे. पिछले साल भी कुछ बकरे 12 लाख रुपये तक बिके थे. इस बार भी व्यापारी उम्मीद कर रहे हैं कि खास नस्लों के बकरे महंगे दामों में बिकेंगे. इस समय बाजार में सस्ते बकरों से लेकर करोड़ों के बकरे तक मौजूद हैं.

मेवात से मुंबई तक फैला बकरों का कारोबार

बकरीद के मौके पर बकरों का कारोबार केवल साहिबाबाद तक सीमित नहीं है. मीडया के एक रिपोर्ट के मुताबिक, मेवात के व्यापारी मुंबई की देवनार मंडी तक भी बकरों को लेकर जाते हैं. यहां आम बकरों की कीमत 10 हजार रुपये से शुरू होती है, जबकि मेवात के चुस्त और भारी बकरों की कीमत 40 से 45 हजार रुपये तक जाती है. कुछ खास बकरों की कीमत 3 लाख रुपये तक भी पहुंच जाती है। इसके अलावा, बकरीद के दौरान भारत से बकरे इस्लामिक देशों को भी भेजे जाते हैं, जिससे बकरीद के समय बकरे पालकों को अच्छा मुनाफा होता है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?