Agriculture News Today Live Updates : लगभग पूरे देश में मॉनसून पहुंच गया है. मध्य प्रदेश, झारखंड समेत कई राज्यों में औसत से अधिक बारिश (Heavy Rain) दर्ज की जा चुकी है. तो हिमाचल में बाढ़ और भूस्खलन (Himachal Floods) और उत्तराखंड में आपदा (Uttarakhand Landslide) से कई मौतें हुई हैं. पीएम किसान सम्मान निधि 20वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment) एमएसपी गारंटी कानून (MSP Guarantee) खरीफ सीजन (Kharif Season) की फसलों पर एमएसपी, किसान (Farmers), खेती (Agriculture), सरकारी कृषि स्कीम, कृषि योजना पर सब्सिडी, पशुपालन (Animal Husbandry), खाद सब्सिडी (Fertilizer) और उन्नत बीज (Seeds), फसल की नई किस्में (Crops Verities) और किसानों की सफलता की कहानी (Farmer success story) पढ़ सकते हैं. इसके अलावा देशभर में होने वाली घटनाओं की ताजा जानकारी (All Big News List Today) भी आप यहां पर पढ़ सकते हैं. Din Bhar Ki Khabren
IMD ने जारी की मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही, निवासियों और अधिकारियों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है क्योंकि पूरे क्षेत्र में मॉनसून की गतिविधियां तेज हो रही हैं. शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों में दिन भर गरज और बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है. यह चेतावनी आने वाले दिनों तक जारी रहेगी और 13 और 14 जुलाई को भी भारी बारिश जारी रहने की संभावना है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
फसल ऋण: राजस्थान में किसानों को 42,131 करोड़ रुपये से अधिक वितरित
राजस्थान सरकार ने नई सरकार के गठन के बाद से 75 लाख से अधिक किसानों को 42,131 करोड़ रुपये से अधिक का ब्याज-मुक्त अल्पकालिक फसल ऋण वितरित किया है. शनिवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सहकारिता विभाग ने भी अपने नेटवर्क का विस्तार किया है और 30 जून, 2025 तक राज्य भर में 600 से अधिक नई सहकारी समितियाँ स्थापित की हैं. 2025-26 के राज्य बजट में 35 लाख किसानों को 25,000 करोड़ रुपये का ब्याज-मुक्त ऋण वितरित करने का प्रावधान शामिल है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
हाईकोर्ट का आदेश, 74 बच्चों को स्कूलों में फिर मिलेगा प्रवेश
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम-आरटीई के तहत भिलाई के रिसाली स्थित डीपीएस, सेक्टर-दस स्थित शंकराचार्य विद्यालय और डीएवी हुडको माइलस्टोन स्कूलों से निष्कासित किए गए चौहत्तर विद्यार्थियों को फिर से प्रवेश और नियमित पढ़ाई की अनुमति देने का आदेश दिया है. साथ ही कोर्ट ने दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी के उस आदेश को निरस्त कर दिया, जिसमें इन बच्चों को स्कूल से निकालने का निर्देश दिया गया था.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कल से शुरू होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र कल चौदह जुलाई से शुरू होगा. अट्ठारह जुलाई तक चलने वाले इस सत्र के दौरान कुल पांच बैठकें होंगी. सत्र के दौरान शासकीय कामकाज सहित अन्य विधायी मामलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. वहीं, किसानों के संबंधित मुद्दे, विशेष रूप से उर्वरकों की कमी, राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति और स्कूलों के युक्तियुक्तकरण सहित अनेक मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. इस सत्र के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से एक हजार से अधिक सवाल लगाए गए हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रायपुर में महिला को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 2.83 करोड़ रुपए
रायपुर की 63 साल की एक महिला से दो करोड़ तिरासी लाख रूपये की डिजिटल ठगी का मामला सामने आया है. आरोपियों ने दिल्ली साइबर पुलिस के अधिकारी बनकर महिला को वीडियो कॉल के जरिए डिजिटल अरेस्ट कर बीस दिन तक अलग-अलग बैंक खातों में राशि ट्रांसफर कराई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने महिला को धमकी दी कि उसके आधार नंबर से कई फर्जी बैंक खाते खुले हैं और उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग में भी शामिल है. महिला की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
IMD ने जारी की मूसलाधार बारिश की चेतावनी, मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, गोआ, केरल, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में अगले तीन से चार दिनों के दौरान तेज वर्षा की आशंका व्यक्त की है. असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में भी पांच दिनों के दौरान तेज वर्षा होने की संभावना है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अखिलेश ने 'शहरी कुप्रबंधन' को लेकर भाजपा पर निशाना साधा, 'ट्रिपल इंजन' सरकार को 'पूरी तरह विफल' बताया
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को भाजपा नीत सरकार पर भ्रष्टाचार, लापरवाही और "पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता" का आरोप लगाया, खासकर मानसून के मौसम में शहरी इलाकों में. यादव ने यहां जारी एक बयान में आरोप लगाया कि बारिश की शुरुआत ने राज्य भर के शहरों और कस्बों की "खराब स्थिति" को उजागर कर दिया है. उन्होंने कहा, "नालियाँ उफान पर हैं, सड़कें गड्ढों से भरी हैं और सीवर लाइनें जाम हैं. बारिश का पानी हर जगह जमा हो रहा है और जल निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. शहरी इलाकों में कूड़े और गंदगी के ढेर देखे जा सकते हैं."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड बैठक में मछुआरों की समस्या निपटान पर रहा जोर
छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने आज दुर्ग में जिले के मछुआरा वर्ग व सहकारी समितियों एवं मत्स्य पालक किसानों के महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने मछुआरों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और मुद्दों पर व्यापक चर्चा की. छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा ने बैठक में मछली पालन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपस्थित मत्स्य कृषकों को विभागीय योजनाओं का लाभ उठाकर मत्स्य उत्पादन में वृद्धि कर आय दुगुनी करने हेतु प्रोत्साहित किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी सभी मत्स्य कृषकों सहित अन्य नागरिक तक पहुंचाने कहा. उन्होंने जिले के सभी मछुआ सहकारी समितियों की मांगें और समस्याएं सुनी और उनके निराकरण का आश्वाशन दिया.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
छत्तीसगढ़ में DAP की थोड़ी कमी है, इसे पूरा करने के लिए एनपीके को बढ़ावा दे रहे- सीएम
रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र पर कहा, "कल से विधानसभा का मानसून सत्र प्रारंभ हो रहा है. इसमें पांच बैठकें होंगी और इसे लेकर पूरी तैयारी है. उन्होंने आगे कहा, " DAP (डाय अमोनियम फॉस्फेट) की थोड़ी कमी है हालांकि यह कमी केवल छत्तीसगढ़ में नहीं है. जितनी यहां DAP की खपत है उतना निर्माण नहीं होता है. हमारा कृषि विभाग इसकी जगह NPK को बढ़ावा दे रहा है. DAP की कमी प्रदेश में नहीं होने दी जाएगी."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
प्रयास विद्यालयों में कक्षा 9वीं प्रवेश हेतु 15 जुलाई से शुरु होगी काउंसलिंग
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित प्रयास आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9वीं में प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थियों की वर्गवार प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है. यह सूची विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.nic.in/ पर उपलब्ध है. काउंसलिंग का आयोजन प्रयास कन्या आवासीय विद्यालय, गुढ़ियारी, जिला रायपुर (छ.ग.) में किया जाएगा.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
केंद्र सरकार ने राज्यों को नकली और घटिया उर्वरकों की आपूर्ति पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नकली और घटिया उर्वरकों की आपूर्ति पर तत्काल कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को इस बारे में एक पत्र लिखा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बाढ़ के बाद जलजनित बीमारियों की रोकथाम करेंगे डॉक्टर
गोलाघाट: असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "बाढ़ के दौरान मैं ज़िला आयुक्त और विधायक के संपर्क में था. आज मैं यहाँ आया और बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत की. लोगों ने कटाव को नियंत्रित करने का अनुरोध किया है और मैं जल्द ही उचित कदम उठाऊँगा. बाढ़ के बाद जलजनित बीमारियाँ देखी जाती हैं, लेकिन डॉक्टरों ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है. इस समय, चिंता की कोई बात नहीं है. वन विभाग की एक टीम जल्द ही आएगी और अतिक्रमण की जाँच करेगी. उसके बाद, हम स्थानीय लोगों और स्थानीय विधायक से चर्चा करने के बाद कार्रवाई करेंगे."
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
PM मोदी ने कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर जताया शोक, कहा- वे समाज सेवा में भी आगे रहे
वरिष्ठ अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने अपने शानदार अभिनय से विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. वे समाज सेवा में भी अग्रणी रहे और गरीबों व वंचितों को सशक्त बनाने के लिए काम किया. उनके परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना. ओम शांति.
वरिष्ठ अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता कोटा श्रीनिवास राव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "उन्हें उनकी सिनेमाई प्रतिभा और बहुमुखी प्रतिभा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने अपने शानदार अभिनय से विभिन्न पीढ़ियों के दर्शकों को मंत्रमुग्ध… pic.twitter.com/FDvJStH2aI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
महिसागर नदी में गिरे वाहनों निकाला जा रहा बाहर, 20 लोगों की हुई थी मौत
9 जुलाई को गंभीरा पुल ढहने के बाद महिसागर नदी में गिरे वाहनों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है. इस घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी.
#WATCH वडोदरा, गुजरात: 9 जुलाई को गंभीरा पुल ढहने के बाद महिसागर नदी में गिरे वाहनों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है। इस घटना में 20 लोगों की मृत्यु हुई थी। pic.twitter.com/YoLuvyYRQa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रशांत किशोर का चुनाव आयोग से सवाल, भाजपा-नीतीश की सरकार पर तंज
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि चुनाव आयोग ने पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है. यदि वे बता रहे हैं कि यहां नेपाली और बांग्लादेशी हैं तो यह बड़ी चिंता की बात है. क्या चुनाव आयोग यह स्वीकार कर रहा है कि जिस निर्वाचक नामावली से लोकसभा का चुनाव हुआ, उसमें बड़ी संख्या में बांग्लादेशी या गैर कानूनी लोग शामिल थे? दूसरी बड़ी बात है कि यदि यह लोग बिहार में आकर रह रहे हैं तो बिहार में तो भाजपा-नीतीश की सरकार है, यह लोग कैसे रह रहे हैं? पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है? नीतीश सरकार को जवाब देना चाहिए कि उनकी सरकार के रहते ऐसे लोगों को बिहार में आकर रहने, यहां की सुविधाओं का लाभ लेने, वोट देने का अधिकार कैसे मिल गया?
#WATCH | सहरसा, बिहार: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा, "चुनाव आयोग ने पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की है। यदि वे बता रहे हैं कि यहां नेपाली और बांग्लादेशी हैं तो यह बड़ी चिंता की बात है... क्या चुनाव आयोग यह स्वीकार कर रहा है कि जिस निर्वाचक नामावली से लोकसभा का… pic.twitter.com/OoJN4V0FTS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अमरनाथ यात्रा से लौट रही तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग घायल
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल व्यक्ति भागीरथ ने कहा कि मैं मध्य प्रदेश के मंदसौर से हूं. हम यात्रा के लिए आए थे. दुर्घटना कुलगाम में हुई. मेरी आंख के पास चोट आई है. यहां व्यवस्थाएं अच्छी हैं.
#WATCH अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे तीर्थयात्रियों से भरी बस जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल व्यक्ति भागीरथ ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश के मंदसौर से हूं। हम यात्रा के लिए आए थे... दुर्घटना कुलगाम में… pic.twitter.com/Vm71jJjdrW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा की छात्रा के आत्मदाह के प्रयास पर बोले मुख्यमंत्री- AIIMS में चल रहा इलाज
यौन उत्पीड़न मामले में ओडिशा की छात्रा के आत्मदाह के प्रयास पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि भुवनेश्वर AIIMS में उनका इलाज चल रहा है. अभी मरीज की हालत बहुत नाजुक है. मेडिकल टीम इलाज कर रही है. अगले 24 घंटे तक कुछ कहा नहीं जा सकता. हमने परिवार से बातचीत की. हम प्रार्थना करते हैं कि वे जल्दी ठीक हो जाएं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किले UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल, पीयूष गोयल ने जताई खुशी
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर कहा कि यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है. छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश में स्वराज लाने, देश की एकता और अखंडता के लिए संघर्ष, विकास और प्रत्येक व्यक्ति को अंतिम छोर तक सम्मान देने का काम किया. हम सभी बहुत गौर्वांवित हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों(11 किले महाराष्ट्र में हैं और 1 तमिलनाडु) को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला है. यह दर्शाता है कि छत्रपति शिवाजी महाराज का व्यापक प्रभाव हर कोने में था.
#WATCH मुंबई: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के 12 किलों को UNESCO की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर कहा, "यह हम सभी के लिए बहुत गर्व की बात है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने देश में स्वराज लाने, देश की एकता और अखंडता के लिए संघर्ष, विकास और प्रत्येक… pic.twitter.com/vm4exStqk1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में कानून- व्यवस्था पर सांसद संजय झा का बड़ा बयान, कही ये बात
बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि कानून-व्यवस्था की जहां तक बात है उसमें 20 साल का रिकॉर्ड है कि कहीं कोई घटना घटी तो अपराधी को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि भाई-भाई में झगड़ा हो जाता है. लेकिन संगठित आपराधिक गिरोह कुछ कर रहा है ये हिम्मत किसी की नहीं है. काला शीशा चढ़ा कर बंदूक लेकर कोई घूमे ये किसी की हिम्मत नहीं है. यहां पर कानून का राज है. किसी को भी राजनीतिक संरक्षण नहीं है.
#WATCH पटना: बिहार में कानून और व्यवस्था की स्थिति पर JD(U) सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "कानून-व्यवस्था की जहां तक बात है उसमें 20 साल का रिकॉर्ड है कि कहीं कोई घटना घटी तो अपराधी को पकड़ा गया है। भाई-भाई में झगड़ा हो जाता है। लेकिन संगठित आपराधिक गिरोह कुछ कर रहा है ये हिम्मत… pic.twitter.com/pzKlzslNpi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करना एक सामाजिक उत्सव- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड का अभियान चलाया है. आज यहां एक समारोह आयोजित किया गया है. उत्तराखंड को भ्रष्टाचार मुक्त करना एक सामाजिक उत्सव है. यह अभियान आगे बढ़ेगा. इससे हमें और ताकत और प्रोत्साहन मिलेगा. जब तक उत्तराखंड के कोने-कोने से भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हो जाता तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान- प्रधानमंत्री हमेशा राष्ट्रवादियों के साथ
विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के राज्यसभा में मनोनयन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उज्जवल निकम जैसे व्यक्तित्व को राज्यसभा में मनोनीत करने के लिए धन्यवाद देता हूं. हम सभी जानते हैं कि उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों में एक लोक अभियोजक के रूप में व्यापक रूप से काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा राष्ट्रवादियों के साथ खड़े रहते हैं.
#WATCH नागपुर: विशेष लोक अभियोजक उज्ज्वल निकम के राज्यसभा में मनोनयन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को उज्जवल निकम जैसे व्यक्तित्व को राज्यसभा में मनोनीत करने के लिए धन्यवाद देता हूं। हम सभी जानते… pic.twitter.com/tFLFqWrRv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में खाद की किल्लत से किसान परेशान, दुकानदार ज्यादा कीमत पर बेच रहे 'सुपर'
पंजाब में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं. वहीं, दुकानदार 'सुपर' नाम के एक खास उर्वरक उत्पाद को कीमत से चार गुना ज्यादा कीमत पर बेच रहे हैं. ऐसे में इसकी बिक्री को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. लेकिन प्रदेश के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां का कहना है कि नियमों की तकनीकी सीमाओं के कारण वे इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मंत्री परवेश वर्मा ने मॉनसून की तैयारियों की समीक्षा की, यमुना नदी का निरीक्षण किया
दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने मॉनसून की तैयारियों की समीक्षा और यमुना नदी के निरीक्षण के लिए पल्ला का दौरा किया. उन्होंने कहा कि आज हम यहां पल्ला के यमुना स्थल पर आए हैं. सभी अधिकारी और हम संडे के दिन भी काम कर रहे हैं. यह दिखाता है कि प्रतिबद्धता क्या होती है. हमारे ये सभी उपाय और सर्वेक्षण चल रहे हैं. मैं काम से संतुष्ट हूं और हमारा काम तेज गति से चल रहा है. यह दिल्ली के लिए एक सुनहरा अवसर है क्योंकि सभी सरकारें एक ही पार्टी की हैं.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने मानसून की तैयारियों की समीक्षा और यमुना नदी के निरीक्षण के लिए पल्ला का दौरा किया।
उन्होंने कहा, "आज हम यहां पल्ला के यमुना स्थल पर आए हैं। सभी अधिकारी और हम संडे के दिन भी काम कर रहे हैं। यह दिखाता है कि प्रतिबद्धता क्या… pic.twitter.com/7eqn1ojVpO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तेजस्वी यादव का बड़ा दाववा- फर्जी अंगूठा लगाकर प्रपत्र को अपलोड किया जा रहा है
RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल 80 फीसदी फॉर्म जमा होने की जानकारी दी गई. आयोग ने ये नहीं बताया कि कितने प्रपत्र सत्यापित, स्वच्छ और वैध तरीके से भरे गए हैं? जमीन से लगातार हमें सूचना मिल रही है कि बिना मतदाता के जानकारी और बिना सहमति के BLO द्वारा फर्जी अंगूठा या हस्ताक्षर लगाकर प्रपत्र को अपलोड किया जा रहा है. आंकड़े मात्र अपलोडिंग का दर्शा रहे हैं जबकि आयोग ने प्रमाणिकता, सहमति और वैद्यता की कोई गारंटी नहीं दी है. आयोग का 80 फीसदी का दावा जमीनी हकीकत से पूरी तरीके से विपरीत है.
#WATCH पटना: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल 80% फॉर्म जमा होने की जानकारी दी गई... आयोग ने ये नहीं बताया कि कितने प्रपत्र सत्यापित, स्वच्छ और वैध तरीके से भरे गए हैं? जमीन से लगातार हमें सूचना मिल रही है कि बिना मतदाता के जानकारी और बिना सहमति के… https://t.co/D8cHGEHBWG pic.twitter.com/GNUbHh0Kwi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मौजूदा FRP से खुश नहीं हैं गन्ना किसान, बताई वजह
कर्नाटक मैसूर जिले के गन्ना किसान केद्र सरकार के फैसले से खुश नहीं हैं. गन्ना किसानों ने पिछले साल सरकार द्वारा तय की गई 150 रुपये प्रति टन की उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) को अवैज्ञानिक बताया है. साथ ही किसानों ने सरकार से मांग की है कि गन्ने का कुल मूल्य कृषि लागत और मूल्य आयोग (CACP) की सिफारिश के अनुसार 4,500 रुपये प्रति टन किया जाए. किसानों का कहना है कि किसानों के हित में गन्ने की कीमत पर दोबारा विचार होना चाहिए. क्योंकि गन्ना किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सेब के पोड़ों की कटाई शुरू, जानें वजह
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में अवैध रूप से लगाए गए सेब के पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है.वन विभाग ने जिले की कोटखाई तहसील के चैथला गांव से इस अभियान को शुरू किया है. कहा जा रहा है कि जंगल की जमीन पर अवैध रूप से सेब के पेड़ लगाए गए थे. इसके कारण विभाग सेब के पेड़ों को काटन रहा है. विभाग की टीम पुलिस की निगरानी में गांव पहुंची और पेड़ काटने का काम शुरू किया. ऐसी ही कार्रवाई कुछ अन्य गांवों में भी की जा रही है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
आंध्र प्रदेश में धान की बंपर बुवाई, अब तक 1.51 लाख एकड़ ज्यादा क्षेत्र में खेती
आंध्र प्रदेश में फसल की खेती अच्छी रफ्तार से हो रही है, जिसकी वजह है समय पर हुई बारिश और पर्याप्त पानी की उपलब्धता.किसानों ने इस बार पिछले साल की तुलना में जल्दी बुवाई शुरू की, जिससे अब तक 1.51 लाख एकड़ ज्यादा क्षेत्र में खेती हो चुकी है. सरकारी लक्ष्य के अनुसार, इस खरीफ में 34.53 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फसल की बुवाई का अनुमान है, जबकि सामान्य रूप से 31.16 लाख हेक्टेयर में खेती होती है.इस बार भी खेती का दायरा इसी लक्ष्य के आसपास पहुंचने की उम्मीद है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
ओडिशा के पुरी जिले में बर्ड फ्लू, 3316 मुर्गियों को मारा गया
ओडिशा के पुरी जिले में बर्ड फ्लू का नया मामला सामने आया है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए आपातकालीन कदम उठाए गए हैं और मुर्गियों की बड़े पैमाने पर किलिंग शुरू हो गई है.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज़ (NIHSAD), भोपाल ने पुष्टि की है कि पुरी जिले के डेलंगा ब्लॉक के बड़ा अंकुला गांव से लिए गए सैंपल में H5N1 वायरस मिला है.इसके बाद पुरी जिला प्रशासन ने इस गांव को संक्रमण का केंद्र घोषित कर दिया और तुरंत कंटेनमेंट की प्रक्रिया शुरू कर दी.एक किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी इलाकों में मुर्गियों को मारा जा रहा है और सफाई अभियान चलाया जा रहा है.
पशु रोग नियंत्रण के अतिरिक्त निदेशक डॉ. मिहिर नायक ने कहा कि संक्रमित क्षेत्र में जिंदा मुर्गियों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है. अब तक 3,316 पक्षियों को मारा जा चुका है. सभी पोल्ट्री फार्म और संबंधित जगहों को डिसइन्फेक्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम संक्रमण को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी इंसान में बर्ड फ्लू का संक्रमण नहीं पाया गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से चौकस है और संभावित संक्रमण पर नजर बनाए हुए है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
15 जुलाई को जमीन पर वापस आएंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, कल शाम से होगी अनडॉकिंग
ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ Axiom-4 मिशन 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है. शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा कि कल, 14 जुलाई को शाम लगभग 4.30 बजे अनडॉकिंग होगी और 15 जुलाई को वह पृथ्वी पर वापस आ जाएगा. हम इसका इंतजार कर रहे थे, इसलिए हमें खुशी है कि वह वापस आ रहा है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह सकुशल वापस आ जाए.
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के साथ Axiom-4 मिशन 14 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से अनडॉक होने वाला है।
शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने बताया, "कल, 14 जुलाई को शाम लगभग 4.30 बजे अनडॉकिंग होगी और 15 जुलाई को वह पृथ्वी पर वापस आ… pic.twitter.com/Smm6LcH7nO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
गाजीपुर में किसानों को निशुल्क श्रीअन्न बीज का वितरण, पोषण और मुनाफे की खेती को बढ़ावा
भारत सरकार के दिशा-निर्देश पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गाजीपुर जनपद में किसानों को निशुल्क श्री अन्न जैसे मडुवा, कोदो, सावा आदि के बीज वितरित किए जा रहे हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय कृषि रक्षा इकाई, बीज गोदाम सलेमपुर मोहम्मदाबाद पर सहायक विकास अधिकारी कृषि जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा किसानों को बीज वितरित किए गए. उन्होंने कहा कि श्रीअन्न धरती का वरदान है. महर्षि चरक ने अन्न को मृदु और रूक्ष दो भागों में बांटा है. श्रीअन्न यानी रूक्ष अन्न पोषण से भरपूर है जबकि मृदु अन्न से कई बीमारियां होती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मोटे अनाजों को श्रीअन्न का नाम देकर इसे प्रोत्साहित किया गया है. प्रगतिशील किसान रमाशंकर सिंह ने कहा कि मैंने श्री अन्न की खेती की है, इससे लागत कम और मुनाफा अधिक है. कृषि विज्ञान केंद्र गाजीपुर में प्रोसेसिंग यूनिट के माध्यम से इसे प्रसंस्कृत कर बाजार में लाया जाएगा.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार में हत्या, लूट और छिनतई की घटना से जनता परेशान, सरकार नाम की कोई चीज नहीं
बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं है जहां बिहार के किसी ना किसी जिले में हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई की घटना ना हो. एक आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता है. नेता प्रतिपक्ष बार-बार कह रहे हैं कि बिहार को एक अराजकता में बाकायदा धकेला जा रहा है. सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. ये सामूहिक चिंता का विषय होना चाहिए.
#WATCH दिल्ली: बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, "ऐसा कोई दिन नहीं है जहां बिहार के किसी ना किसी जिले में हत्या, लूट, बलात्कार, छिनतई की घटना ना हो। एक आम आदमी अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करता है। नेता प्रतिपक्ष बार-बार कह रहे हैं कि बिहार… pic.twitter.com/BEFYRqB6v5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लायी गयी 8 वर्षीय मादा चीता नभा की मौत
मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लायी गयी 8 वर्षीय मादा चीता नभा की मृत्यु हो गई. मादा चीता नभा शिकार के प्रयास के दौरान घायल हुई थी. उसे अन्य चोटों के साथ दोनो बायें, आगे एवं पिछले पैरों में फ्रेक्चर पाया गया. एक सप्ताह से उसका इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान आज उसकी मृत्यु हो गई. पीएम रिपोर्ट आने के बाद वस्तु-स्थिति पता लगेगी. क्षेत्र संचालक चीता परियोजना ने बताया कि कूनो में अब 26 चीते हैं. इनमें 9 वयस्क (6 मादा, 3 नर) और 17 भारत में जन्में शावक हैं, सभी स्वस्थ हैं. इसके अलावा गाँधी सागर अभयारण में 2 नर चीते हैं. कूनो में 26 चीतों में से 16 चीते खुले जंगल में विचरण कर रहे हैं. ये कूनो नेशनल पार्क के वातावरण से पूर्णत: अनुकूलित हो गये हैं. हाल ही में सभी चीतों को एंटी एक्टो-परजीवी टीका सफलतापूर्वक लगाया गया है. मादा चीता वीरा और निर्वा अपने नन्हें शावकों के साथ स्वस्थ हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
हरियाणा में मुफ्त मिलेगी बिजली! घरों पर लगेंगे सोलर सिस्टम
हरियाणा के आम जनता के लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राज्य की 1 लाख अंत्योदय परिवारों की छतों पर 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम मुफ्त लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि पहले चरण का लक्ष्य पूरा होने के बाद, योजना के अगले चरण में और एक लाख परिवारों को शामिल किया जाएगा. अभी तक इस योजना का लाभ 26,000 परिवारों को मिल चुका है, जिनमें कैथल जिले के 1,707 परिवार भी शामिल हैं.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
श्रावस्ती में छांगुर बाबा नेटवर्क के संदेह में मदरसे पर पुलिस की छापेमारी, जांच जारी
श्रावस्ती के इकौना नगर पंचायत में छांगुर बाबा नेटवर्क के संदेह में पुलिस ने एक मदरसे पर छापेमारी की. इस मदरसे में मुस्लिम बालिकाएं पढ़ रही थीं. मदरसा 2019 से संचालित था और पहले 3 मई को डीएम व प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में इसे सील किया गया था, लेकिन 10 मई को यह फिर से खुल गया था. एसडीएम और सीओ की टीम ने मदरसे के दस्तावेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है. मदरसा संचालक गुजरात के सैयद सलाहुद्दीन से पूछताछ की जा रही है. जिलाधिकारी अजय द्विवेदी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. यह कदम सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
उत्तर प्रदेश में एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पेड़ लगाकर रचा गया रिकॉर्ड
बरेलीः उत्तर प्रदेश में वन एवं पर्यावरण विभाग ने जन सहभागिता के माध्यम से एक दिन में 37 करोड़ 21 लाख पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बरेली में मीडिया से बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर यह वृक्षारोपण अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली छात्र, सरकारी कर्मचारी और आमजन ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. उन्होंने बताया कि पेड़ों की देखरेख की जिम्मेदारी भी स्थानीय लोगों को दी गई है. इस अभियान की सफलता से उत्तर प्रदेश में वन क्षेत्र बढ़ा है और प्रदेश को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. मंत्री ने इसे पर्यावरण संतुलन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
मक्का किसानों को नुकसान, बारिश से फसल में बढ़ी नमी
पंजाब में जहां एक तरफ तेज बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों को राहत मिली है, वहीं मक्का उगाने वाले किसानों के लिए यह मुश्किलें लेकर आई है. बारिश से फसल में नमी ज्यादा हो गई है. इसकी वजह से मक्का का बाजार भाव गिर गया है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह से बीच-बीच में होती रही, तो फसल की क्वालिटी गिर जाएगी. इससे लागत भी नहीं निकाल पाएंगे.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना जिले के एक गांव के किसान गुरमीत सिंह ने कहा कि धान को खड़े पानी की जरूरत होती है, इसलिए बारिश हमारे लिए फायदेमंद है. उन्होंने यह भी कहा कि ट्यूबवेल चलाने की जरूरत कम हो गई है, जिससे बिजली की बचत हो रही है. लेकिन मक्का किसानों की कहानी अलग है. अभी मक्का की फसल काटने का समय है और ऐसे समय में बारिश से फसल में नमी ज्यादा हो गई है. इसकी वजह से मक्का का बाजार भाव गिर गया है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
अगले 3-4 दिन तेज बारिश के संकेत, कई राज्यों के लिए IMD का अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन तेज बारिश के संकेत देते हुए कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने आकाशवाणी को बताया कि अगले 3-4 दिन तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान के कुछ हिस्सों में तेज वर्षा जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि अगले दो दिन तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में भी ऐसी ही स्थिति रहेगी.
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
रोहिंग्या मुसलमानों के राशन कार्ड बनाने को लेकर अनुराग ठाकुर का कुछ राजनीतिक दलों पर तीखी टिप्पणी
धर्मशाला, कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश): भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "क्या वोट बैंक की राजनीति के लिए कुछ राजनैतिक दल इतना नीचे गिर जाएंगे कि घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों के पहले राशन कार्ड बनवाएंगे और फिर उन्हें मुफ्त राशन दिलवाएंगे... अब क्या ये राजनैतिक दल चुनाव जीतने के लिए इन घुसपैठियों के वोटर कार्ड भी बनवाएंगे?.. यह दिल्ली के चुनावों में भी देखा गया था कि किस तरह अरविंद केजरीवाल की सरकार ने इन घुसपैठियों को शरण देने का काम किया था... यह उनकी(विपक्ष) मानसिकता पर प्रश्न चिंह लगाता है."
-
Posted By: रिज़वान नूर खान
बिहार में 80% से अधिक मतदाताओं ने जमा किए फॉर्म
बिहार में अब तक 80 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने फार्म जमा करा चुके हैं. निर्वाचन आयोग ने कहा है कि मतदाताओं से फॉर्म भरवाने का काम 25 जुलाई की निर्धारित समय-सीमा से पहले ही पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने दी श्रद्धांजलि
भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि देने और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे. दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का आज सुबह 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.
#WATCH हैदराबाद, तेलंगाना: भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव को श्रद्धांजलि देने और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे।
दिग्गज अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का आज सुबह 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। pic.twitter.com/LWwcISZgmP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में बारिश से मक्का किसानों को नुकसान, मार्केट भाव गिरा
पंजाब में जहां एक तरफ तेज बारिश से धान की खेती करने वाले किसानों को राहत मिली है, वहीं मक्का उगाने वाले किसानों के लिए यह मुश्किलें लेकर आई है. बारिश से फसल में नमी ज्यादा हो गई है. इसकी वजह से मक्का का बाजार भाव गिर गया है और किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अगर बारिश इसी तरह से बीच-बीच में होती रही, तो फसल की क्वालिटी गिर जाएगी. इससे लागत भी नहीं निकाल पाएंगे.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम को राज्यसभा के लिए नामित किया गया
प्रसिद्ध वकील उज्ज्वल निकम , पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन शृंगला समेत चार लोगों को राज्यसभा के लिए नामित किया गया .
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास मालगाड़ी में लगी भयंकर आग, बुझाने में जुटे दमकलकर्मी
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर के पास मालगाड़ी में आग लग गई है. आग ने भयानक रूप धारण कर लिया है. आग बुझाने के प्रयास जारी हैं.
#WATCH तमिलनाडु: तिरुवल्लूर के पास मालगाड़ी में आग लग गई। आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। pic.twitter.com/FZEanQR0eJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
पंजाब में मिर्च किसानों को नुकसान, कीमत में गिरावट
पंजाब में धान की बुवाई जल्दी शुरू होने के कारण मजदूरों की कमी हो गई. इसके चलते मिर्च किसानों को इस साल बहुत नुकसान झेलना पड़ा. वहीं, आंध्र प्रदेश स्थिक गुंटूर मंडी में मिर्च की सप्लाई कम होने से किसानों को सही दाम नहीं मिले और खरीदार भी नहीं मिले. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है. कीमत में गिरावट का आलम यह है कि सूखी लाल मिर्च के भाव 2023 में जहां 180 रुपये प्रति किलो तक थे, वहीं इस साल 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक गिर गए.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
बिहार के लोगों में बदलाव का जुनून, अब होगा परिवर्तन-प्रशांत किशोर
जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं 2 साल से कह रहा हूं कि बिहार में एक ही जुनून है बदलाव का जुनून. ये जो लोग आए हैं ये प्रशांत किशोर और जन सुराज की ताकत नहीं है. ये उन लोगों की पीड़ा है, जो 30 साल से लालू के डर से मोदी और मोदी के डर से लालू को वोट देते आए हैं. अब इनको जनसुराज का एक रास्ता दिख रहा है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
देश में संडे ऑन साइकिल एक क्रम बन चुका है, साइकिल चलाना प्रदूषण और ट्रेफिक का समाधान
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सारे देश में संडे ऑन साइकिल एक क्रम बन चुका है. साइकिल चलाना प्रदूषण और ट्रेफिक का समाधान है. यह एक अच्छी एक्सरसाइज और फिट रहने का मंत्र है. इस संडे सारे देश में 7000 से अधिक स्थानों पर देश के युवाओं ने संडे ऑन साइकिल से फिट इंडिया का संदेश दिया है और प्रधानमंत्री मोदी के मूवमेंट के साथ जुड़े हैं.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
खेती और पशुपालन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और हमें देसी नस्लों पर खास ध्यान देना चाहिए- CM योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि खेती और पशुपालन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं और हमें देसी नस्लों पर खास ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि किसान की समृद्धि के बिना देश की समृद्धि संभव नहीं है. भारत में खेती और पशुपालन हमेशा से एक-दूसरे से जुड़े रहे हैं. जो किसान अनाज उगाता है, उसके घर में मवेशी भी होते हैं, और जो पशुपालक होता है, वो भी खेती से जुड़ा होता है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जताया दुध
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया कि अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है. लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी. खलनायक और चरित्र कलाकार के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए अंकित रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है. 1999 में, उन्होंने विजयवाड़ा से विधायक के रूप में जीत हासिल की और जनता की सेवा की. मैं उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ट्वीट किया, "अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव का निधन अत्यंत दुखद है। लगभग 4 दशकों में सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनके द्वारा निभाई गई… pic.twitter.com/D9dJuq99pp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 13, 2025
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
कावड़ यात्रा को लेकर पुख्ता इंतजाम, पूरे जनपद को 6 सुपरजोन और 24 जोन बांटा गया
मेरठ SP ट्रैफिक राघवेंद्र सिंह ने कावड़ यात्रा पर कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पूरे जनपद को 6 सुपरजोन, 24 जोन, 68 सेक्टर, 34 सब-सेक्टर में बांटा गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कांवड़िए हरिद्वार, ऋषिकेश, इन जगहों से जल लेकर आते हैं. कांवड़िए NH50 पर चलने लगे हैं. ट्रैफिक प्रबंधन लागू किया गया है ताकि उन्हें और आम जनता को कोई परेशानी न हो. अधिकारियों, ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के साथ बैठकें की गई हैं, बातचीत की गई है, फोर्स तैनात है.
-
Posted By: वेंकटेश कुमार
30 लाख बहनों को मिल रहा इन योजनाओं का लाभ-मुख्यमंत्री मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा कि हम 30 लाख बहनों को सब्सिडी दे रहे हैं. हमने 46 करोड़ 34 लाख रुपये की सब्सिडी दी है. हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से मदद दे रहे हैं.
#WATCH | उज्जैन: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, "...हम 30 लाख बहनों को सब्सिडी दे रहे हैं। हमने 46 करोड़ 34 लाख रुपये की सब्सिडी दी है। हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला… pic.twitter.com/hxzo49Q2Nx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2025