सर्दियों में खेतों का बथुआ बना पशुओं का सुपरफूड, दूध उत्पादन बढ़ाए और ठंड से शरीर को बचाए
सर्दियों में खेतों में उगने वाला बथुआ सिर्फ खरपतवार नहीं, बल्कि पशुओं के लिए सुपरफूड है. यह दूध बढ़ाता है, शरीर को गर्म रखता है और पाचन सुधरता है. जानें पूरा फायदा.