काजू, बादाम, मूंगफली… ये सुनते ही सेहत की तस्वीर सामने आती है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यही सेहत का राज, छोटे बच्चों के लिए खतरा बन सकता है? डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि 4 साल से छोटे बच्चों को नट्स देना जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में आज हम बताएंगे कि बच्चों को नट्स कब और कैसे देने चाहिए… और किन बातों का रखना है खास ख्याल…देखें इस वीडियो में.