अमित शाह ने सहकारिता को नई दिशा दी है. उनके विजन से आज पैक्स सिर्फ खेती तक सीमित नहीं है बल्कि पशुपालन में भी नए अवसर दे रही है. मिलिए कच्छ की मीरलबेन हों या आणंद की गायत्रीबेन पटेल, इन बहनों ने खुद अनुभव किया है कि शाह जी और मोदी जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के संकल्प ने कैसे उनकी जिंदगी बदली, सपनों को पंख दिए और गांव की खुशहाली बढ़ाई. देखें पूरा वीडियो.