चाय से कॉफी तक! पीएम मोदी ने कहा कि जहाँ चाय से उनका रिश्ता सबको पता है, वहीं अब भारत की कॉफी संस्कृति भी दुनिया में अपनी पहचान बना रही है. उन्होंने ओडिशा की कोरापुट कॉफी की विशेष रूप से सराहना की और बताया कि कॉफी की खेती से किसानों की आय लगातार बढ़ रही है.