कृषि मंत्री शिवराज सिंह के गृह जिले के किसानों की पिछले 5 सालों से फसल हो रही है खराब, लेकिन उन्हें अभी तक उनके हक की बीमा राशि नहीं मिली. किसान फसल बीमा के लिए अनुदान भी दे रहे हैं, लेकिन उन्हे राशि के नाम पर 100..200 रुपये पकड़ा दिए जाते हैं. अब किसानो के सब्र का बांध टूट चुका है और किसान गलियों से लेकर खेत तक हाथ में खराब सोयाबिन की फसल लेकर आंदोलन कर रहे हैं ताकि सरकार तक बात पहुंचे और उनकी मदद हो सके. देखिए ये खास रिपोर्ट.