राजनीतिक समीकरण बदल चुके हैं, और सबसे ज़्यादा नाराज़ दिख रहा है बिहार का नौजवान वोटर. सरकारी नौकरी, परीक्षा में धांधली, बेरोज़गारी और किसानों की अनदेखी ये सब वजहें बना रही हैं इस चुनाव को बेहद दिलचस्प और टकराव भरा. बिहार में कौन-कौन से मुद्दे चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं क्यों युवा वोटर इस बार “खामोश नहीं” है.