मौसम विभाग की ओर से देश के मौसम को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है. केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में अगले 24 घंटों में आंधी तूफान के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. इन राज्यों में बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है. वहीं बात करें पूर्वोत्तर राज्यों की, यहां पर अगले 24-48 घंटों में तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा सकती है.