भगवान राम ने जहां कभी काटा था वनवास, क्यों हैं आज वो बेतवा नदी बदहाल

नोएडा | Updated On: 25 May, 2025 | 08:28 PM

बेतवा नदी, जहां कभी भगवान राम ने वनवास के दौरान दुख साझा किया था, आज खुद संकट में है. मध्य प्रदेश की इस ऐतिहासिक और धार्मिक नदी का उद्गम स्थल सूख रहा है. आखिर क्यों बेतवा जैसी नदियां दम तोड़ रही हैं? देखिए एक भावनात्मक रिपोर्ट.

Published: 25 May, 2025 | 08:28 PM