भारत में शुरू हुआ मेरीकल्चर मिशन, 2047 तक 25 लाख टन उत्पादन लक्ष्य

नोएडा | Updated On: 14 Oct, 2025 | 01:51 PM

भारत तेजी से समुद्री खेती यानी मेरीकल्चर (Mariculture) को बढ़ावा दे रहा है. केंद्रीय समुद्री मात्स्यिकी अनुसंधान संस्थान (CMFRI) के अनुसार, देश का लक्ष्य 2047 तक 25 लाख टन उत्पादन हासिल करना है. जानिए क्या है मेरीकल्चर, क्यों ज़रूरी है यह तकनीक, और कैसे इससे लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार व तटीय विकास को नई दिशा.

Published: 14 Oct, 2025 | 01:55 PM

Topics: