2023 में गुलाबी सुंडी ने हजारों किसानों की फसलें बर्बाद कर दीं, लेकिन आज तक बीमा क्लेम नहीं मिला। लखविंदर सिंह औलख ने बीमा कंपनियों, बैंकों और कृषि अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि करीब 14,000 किसानों से बीमा क्लेम वापस ले लिया गया, और अब किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। औलख ने हरियाणा सरकार से तत्काल बीमा क्लेम जारी करने की अपील की है।