MP के रायसेन जिले में 50 साल में सबसे ज्यादा बारिश, कई घर उजड़ गए.. कृषि मंत्री ने ‘राखी धर्म’ का दिया भरोसा

नोएडा | Published: 4 Aug, 2025 | 01:03 PM

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में 50 साल में सबसे ज्यादा बारिश हुई. इस बारिश ने बमोरी, पड़रिया और साईं खेड़ा जैसे गांवों को तबाह कर दिया. महिलाएं रो-रोकर अपना दुख सुना रही हैं. खेत-खलिहान उजड़ गए हैं. यहां तक कि घरों का सामान बह गया. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गांवों का दौरा किया और महिलाओं को गले लगाकर कहा, ”मैं राखी का धर्म निभाऊंगा.” देखिए इस ग्राउंड रिपोर्ट में तबाही की सच्ची तस्वीरें और सरकार का वादा.

Topics: