भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने पूर्वानुमान में देश के कई इलाकों में बारिश और आंधी की चेतावनी जारी की है. लेकिन उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ‘लू’ जैसी स्थिति हो सकती है. शनिवार तक जो लू की स्थिति उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ इलाकों तक सीमित थी, वह रविवार को मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों तक फैल जाएगी. वहीं, IMD के मुताबिक,19 मई तक दिल्ली में गरज-चमक के साथ आंधी आने की संभावना है. इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे तापमान गिरकर करीब 37 से 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
IMD ने अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का अनुमान जताया है. IMD के मुताबिक, दक्षिण भारत के राज्य तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में लगातार गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं चलती रहेंगी. ऐसे ही मौसम की स्थिति मध्य भारत में भी बनी रहेगी. IMD का कहना है कि पूर्वोत्तर भारत में भी अगले कुछ दिनों तक बारिश होती रहेगी. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ आंधी आ सकती है और कुछ इलाकों में लू चलने की भी संभावना है.
18 मई को कैसा रहेगा मौसम
IMD के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश में 18 मई को मौसम गर्म और उमस भरा बना रहेगा. इन राज्यों में तापमान काफी बढ़ सकता है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. बाहर निकलते समय धूप से बचाव करें, पर्याप्त पानी पिएं और जरूरी न हो तो दिन के सबसे गर्म समय में बाहर जाने से बचें.
तमिलनाडु और तेलंगाना में हो सकती है बारिश
दक्षिण भारत के राज्य जैसे केरल, माहे, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में लगातार बारिश और गरज-चमक जारी रहेगी. केरल 19 से 21 मई के बीच बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, पश्चिम भारत के इलाकों जैसे मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और कोकण-गोवा में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. खासकर कोकण में 21 और 22 मई को बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में उमस भरा मौसम
IMD ने कहा कि पूर्वी भारत, खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मौसम गर्म और उमस भरा रहेगा. इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बढ़ती गर्मी की वजह से अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है. सीनियर मेडिकल कंसल्टेंट डॉ.वी. सिंह का कहना है कि गर्मियों में बच्चों को टाइफाइड, बुखार, लूज मोशन, सर्दी और खांसी जैसी समस्याएं हो रही हैं और ऐसे मरीज अस्पताल आ रहे हैं.