दिल्ली, बिहार और उत्तराखंड में बारिश से होगा नए साल का स्वागत, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

देश के कई हिस्सों में जहां पहले से ही कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं अब बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार नए साल के आसपास होने वाली बारिश और बर्फबारी से कई राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है.

नई दिल्ली | Published: 31 Dec, 2025 | 07:08 AM

Today Weather: नए साल की खुशियों के बीच मौसम ने इस बार थोड़ी चिंता बढ़ा दी है. जश्न की तैयारियों के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी ने लोगों को सतर्क कर दिया है. देश के कई हिस्सों में जहां पहले से ही कड़ाके की ठंड और घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है, वहीं अब बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग के अनुसार नए साल के आसपास होने वाली बारिश और बर्फबारी से कई राज्यों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है. इसका असर यात्रा, पर्यटन और रोजमर्रा की जिंदगी पर साफ दिख सकता है.

दिल्ली: नए साल पर बादल और बारिश की आहट

राजधानी दिल्ली में साल के आखिरी दिन से ही मौसम करवट लेने लगा है. 31 दिसंबर की शाम को आसमान में बादल छाने की संभावना है और 1 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिन का अधिकतम तापमान करीब 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह और देर रात के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी और तापमान 8 से 9 डिग्री तक गिर सकता है. बारिश के कारण ठंड और बढ़ेगी, जिससे नए साल की सुबह दिल्लीवासियों के लिए और सर्द हो सकती है.

उत्तर प्रदेश: कोहरे से बढ़ेगी परेशानी

उत्तर प्रदेश में बारिश के बजाय घना कोहरा लोगों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकता है. साल के आखिरी दिन राज्य के 20 से अधिक शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. लखनऊ, कानपुर, आगरा, मेरठ, बरेली, गोरखपुर और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम रह सकती है. ठंडी हवाओं के साथ कोहरा सड़क और रेल यातायात को प्रभावित कर सकता है. नए साल की शुरुआत में भी कोहरे से राहत मिलने के संकेत कम ही हैं.

बिहार: ठंड के साथ बादल और हल्की बारिश की संभावना

बिहार में 31 दिसंबर को मौसम का मिजाज बदल सकता है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. पटना, गया, सिवान, गोपालगंज, भोजपुर और पूर्वी चंपारण जैसे जिलों में घने कोहरे का असर रहेगा. सीमांचल के इलाकों में बादल छाए रह सकते हैं और 1 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हो सकती है. इससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.

राजस्थान: ठंड और कोहरे का डबल असर

राजस्थान में साल के अंतिम दिनों में सर्दी ने पूरा जोर पकड़ लिया है. उत्तर-पूर्वी जिलों जैसे अलवर, सीकर और भरतपुर में घना कोहरा छाया रहा, जिससे धूप कमजोर रही और दिन का तापमान गिरा. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत की उम्मीद कम है. 1 जनवरी को जयपुर, भरतपुर और बीकानेर में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी जताई गई है, जिससे पर्यटकों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है.

उत्तराखंड: पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी

उत्तराखंड में 31 दिसंबर की शाम से मौसम बदलने की पूरी संभावना है. चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. नैनीताल में अधिकतम तापमान लगभग 15 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री के आसपास रह सकता है. ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की वजह से ठंड और बढ़ेगी और रास्तों पर फिसलन की समस्या भी सामने आ सकती है.

हिमाचल प्रदेश: नए साल पर बर्फ की चादर

हिमाचल प्रदेश में नए साल का स्वागत बर्फबारी के साथ हो सकता है. 31 दिसंबर की रात से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने की संभावना है. मनाली, कुल्लू और चंबा जैसे पर्यटन स्थलों पर 1 जनवरी को बर्फबारी का आनंद पर्यटकों को मिल सकता है. हालांकि इसके चलते सड़कों पर यातायात प्रभावित हो सकता है और तापमान में तेज गिरावट देखने को मिलेगी.

जम्मू-कश्मीर: सर्दी और बर्फ का असर

जम्मू-कश्मीर में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को मौसम ठंडा और बदला हुआ रह सकता है. ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. गुलमर्ग जैसे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री तक जा सकता है. बर्फबारी से पर्यटन को बढ़ावा मिल सकता है, लेकिन आम लोगों के लिए ठंड और आवाजाही की दिक्कतें बढ़ेंगी.

झारखंड: शीतलहर का अलर्ट

झारखंड में नए साल से पहले ठंड और तेज हो सकती है. रांची, गुमला, खूंटी, बोकारो और हजारीबाग जैसे जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. तापमान में गिरावट से सुबह और रात के समय ठिठुरन बढ़ेगी.

मध्य प्रदेश: ठंड और बढ़ेगी

मध्य प्रदेश में नए साल के साथ ही शीतलहर का असर और तेज हो सकता है. पंचमढ़ी, खजुराहो, रीवा और सतना जैसे इलाकों में तापमान 5 डिग्री से नीचे जाने की चेतावनी दी गई है. उमरिया में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

Topics: