दिल्ली से राजस्थान तक धुंध और कड़ाके की ठंड, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिन राहत के नहीं हैं, बल्कि ठंड और ज्यादा सख्त होने के संकेत मिल रहे हैं. बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन के साथ-साथ यातायात सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी.

नई दिल्ली | Published: 5 Jan, 2026 | 07:04 AM

Today Weather: साल की शुरुआत के साथ ही उत्तर भारत भीषण ठंड की गिरफ्त में है. दिल्ली-एनसीआर समेत मैदानी इलाकों में गलन बढ़ती जा रही है, तो वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है. सुबह से लेकर देर रात तक धुंध और कोहरे की चादर छाई रहने से लोगों को धूप के दर्शन मुश्किल हो गए हैं. मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिन राहत के नहीं हैं, बल्कि ठंड और ज्यादा सख्त होने के संकेत मिल रहे हैं. बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट दर्ज हो सकती है, जिससे सामान्य जनजीवन के साथ-साथ यातायात सेवाएं भी प्रभावित रहेंगी.

दिल्ली-एनसीआर में धुंध और ठंड का लंबा दौर

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सर्दी अपने चरम पर पहुंचती दिख रही है. सोमवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में धुंध छाई रहने की संभावना है. सुबह के समय दृश्यता कम रहने से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ सकते हैं. दिन में धूप कमजोर रहने के कारण ठंड का असर पूरे दिन बना रहेगा. वायु गुणवत्ता पर भी ठंड का असर साफ दिख रहा है, क्योंकि शांत हवाओं और कोहरे के चलते प्रदूषक नीचे ही फंसे रह सकते हैं. इसी वजह से ठंड के साथ-साथ लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत महसूस हो सकती है.

मैदानी राज्यों में शीतलहर का अलर्ट

उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और बिहार जैसे राज्यों में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. इन इलाकों में रात के समय तापमान तेजी से गिर रहा है और सुबह होते-होते गलन लोगों को घरों में कैद कर रही है. कई जगहों पर दिन में भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही, जिससे शीत दिवस जैसी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है.

उत्तर प्रदेश में गलन और कोहरे का डबल अटैक

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही पछुआ हवाओं ने ठंड को और तेज कर दिया है. कई जिलों में सुबह के समय घना से अति घना कोहरा छाया रहता है, जिससे दृश्यता बेहद कम हो जाती है. ठंडी हवाओं की रफ्तार बढ़ने से दिन में भी गलन बनी रहती है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड का असर और गहरा जाएगा.

बिहार में ठंड से बढ़ी मुश्किलें

बिहार के अधिकांश जिलों में शीतलहर का कहर जारी है. पछुआ हवाओं के चलते तापमान लगातार नीचे बना हुआ है. सुबह-शाम कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. ग्रामीण इलाकों में ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है, जहां लोग अलाव और गर्म कपड़ों के सहारे सर्दी से बचाव कर रहे हैं. कम तापमान के कारण बुजुर्गों और बच्चों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

राजस्थान में तापमान की लुढ़कन

रेगिस्तानी राज्य राजस्थान में भी ठंड का असर कम नहीं है. कई जिलों में शीतलहर चल रही है और सुबह घना कोहरा छाया रहता है. ठंडी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट दर्ज की जा रही है. ग्रामीण इलाकों में खेत-खलिहानों में काम करने वाले किसानों और मजदूरों के लिए सुबह-सुबह काम करना मुश्किल हो गया है.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सर्दी ने सबसे ज्यादा असर दिखाया है. ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं. कई जगहों पर यातायात अस्थायी रूप से बाधित हुआ है. हिमाचल के ऊंचे दर्रों और सुरंगों के आसपास ताजा बर्फ जमी हुई है, जबकि कश्मीर के ऊपरी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी कोहरा और ठंड दिनभर बनी रह सकती है.

आने वाले दिनों का मिजाज

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में ठंड का यह दौर जारी रह सकता है. मैदानी इलाकों में शीतलहर और कोहरा, जबकि पहाड़ों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. ऐसे में लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, गर्म कपड़े पहनने और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जा रही है.

Topics: