घने कोहरे और बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई मुश्किलें, दिल्ली से लेकर झारखंड तक शीतलहर का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साफ किया है कि अगले एक-दो दिनों तक कई राज्यों में ठंड का असर बना रहेगा, हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का यह बदला हुआ मिजाज देखने को मिल रहा है.

नई दिल्ली | Published: 17 Jan, 2026 | 07:28 AM

Today Weather: पश्चिम और उत्तर भारत के बड़े हिस्से कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में हैं. सुबह-सुबह घर से निकलना लोगों के लिए चुनौती बन गया है और सड़कों पर धुंध की मोटी चादर छाई हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साफ किया है कि अगले एक-दो दिनों तक कई राज्यों में ठंड का असर बना रहेगा, हालांकि इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण मौसम का यह बदला हुआ मिजाज देखने को मिल रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं राज्यवार मौसम का हाल.

दिल्ली में मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली को चार दिन बाद शीतलहर से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन ठंड पूरी तरह विदा नहीं हुई है. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री तक पहुंचा. सुबह और रात के समय मध्यम से घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. अनुमान है कि 18 से 20 जनवरी तक आंशिक बादल छाए रहेंगे और तापमान 21 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है. हालांकि 21 जनवरी से एक बार फिर ठंड के तेज होने के संकेत दिए गए हैं, जब न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री तक गिर सकता है.

उत्तर प्रदेश में बर्फीली हवाओं की मार

उत्तर प्रदेश में मौसम दो चेहरे दिखा रहा है. दिन में तेज धूप निकलने से थोड़ी राहत मिलती है, लेकिन सुबह और शाम बर्फीली हवाएं गलन बढ़ा देती हैं. कई जिलों में कोहरा अब भी परेशानी का कारण बना हुआ है. न्यूनतम तापमान कई इलाकों में 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री तक पहुंच रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से आने वाले दिनों में तापमान में 4 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी संभव है और कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है.

झारखंड में सबसे सख्त ठंड

झारखंड में ठंड ने लोगों को सबसे ज्यादा परेशान किया है. खूंटी जिले में न्यूनतम तापमान गिरकर 2.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो राज्य में सबसे कम रहा. गुमला, सिमडेगा, रामगढ़ और बोकारो जैसे जिलों में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी रांची में हालांकि पारा थोड़ा बढ़कर 8.2 डिग्री तक पहुंचा है, जिससे लोगों को मामूली राहत मिली है. जमशेदपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री दर्ज किया गया.

बिहार में ठंड का असर कुछ हल्का

बिहार में पिछले कुछ दिनों की तुलना में ठंड का असर कम हुआ है. दिन में तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है, लेकिन रातें अब भी ठंडी हैं. न्यूनतम तापमान कई जिलों में 8 से 10 डिग्री के बीच बना हुआ है. तराई इलाकों में सुबह के समय मध्यम कोहरा छा सकता है. मौसम विभाग ने फिलहाल किसी शीतलहर की चेतावनी जारी नहीं की है और अगले सात दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.

राजस्थान में शीतलहर और कोहरा

राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर का असर देखा जा रहा है. रात का तापमान कई शहरों में 5 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है, जबकि दिन का तापमान 22 से 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है. जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम 11 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 17 और 18 जनवरी को हल्के बादल छा सकते हैं और अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है.

जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के संकेत

कश्मीर घाटी में रात के तापमान में हल्का सुधार जरूर हुआ है, लेकिन अधिकतर इलाकों में पारा अब भी शून्य से नीचे बना हुआ है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, जबकि कोकरनाग में यह 0.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.

Topics: