दिल्ली-NCR समेत यूपी और हरियाणा में ठंड तेज, पहाड़ी राज्यों में आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पांच राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की पूरी संभावना है. इससे ठंड और ज्यादा चुभने वाली हो जाएगी.

नई दिल्ली | Updated On: 30 Jan, 2026 | 06:53 AM

Today Weather: देश का मौसम इन दिनों हर रोज नई करवट ले रहा है. एक तरफ शीतलहर लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रही है, तो दूसरी तरफ बारिश, तेज हवाएं और पहाड़ों में बर्फबारी ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मौसम विभाग की ताजा चेतावनी के मुताबिक आने वाले दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम का मिजाज सख्त रहने वाला है. चलिए जानते हैं कि अलग-अलग राज्यों में कल मौसम कैसा रहने वाला है और तापमान का हाल क्या कहता है.

उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं का असर

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के पांच राज्यों राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन इलाकों में 40 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. बारिश के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट आने की पूरी संभावना है. इससे ठंड और ज्यादा चुभने वाली हो जाएगी.

दिल्ली में ठंड और धूप का मिला-जुला मौसम

दिल्ली में सुबह के समय ठंड का असर साफ नजर आएगा. 30 जनवरी की सुबह सर्द हवाएं चलेंगी, लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी. राजधानी में अधिकतम तापमान करीब 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि 1 फरवरी और 3 फरवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है, जिससे ठंड एक बार फिर बढ़ेगी.

उत्तर प्रदेश में कोहरा और शीतलहर का डबल असर

उत्तर प्रदेश में मौसम लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला है. कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सड़कों पर दृश्यता कम होगी. सहारनपुर, मेरठ, बरेली, लखनऊ, अयोध्या, प्रयागराज और बाराबंकी जैसे इलाकों में शीतलहर भी चलेगी. लखनऊ में दिनभर बादल छाए रह सकते हैं. यहां अधिकतम तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. ठंडी हवा के कारण सुबह और रात में कंपकंपी महसूस होगी.

बिहार में सुबह कोहरा, दिन में राहत

बिहार में सुबह के समय ठंड और कोहरे का असर देखने को मिलेगा. मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन चढ़ने के बाद मौसम साफ होने की उम्मीद है. राजधानी पटना में अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. ठंडी हवा की रफ्तार 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.

उत्तराखंड में पाला और ठंड का खतरा

उत्तराखंड के कई जिलों में पाला गिरने की आशंका जताई गई है. रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी गढ़वाल में खेतों और खुले इलाकों में पाला पड़ सकता है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ सकती है. देहरादून में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. नैनीताल में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर

हिमाचल प्रदेश में मौसम सबसे ज्यादा कठिन बना हुआ है. 1 फरवरी से 3 फरवरी तक कई जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है. शिमला, कुल्लू, मंडी और कांगड़ा में बादल छाए रहेंगे. मनाली में दिन का तापमान केवल 1 डिग्री सेल्सियस रह सकता है, जबकि रात का तापमान माइनस 9 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की आशंका है. बर्फबारी के कारण सड़कों पर फिसलन बढ़ेगी और यात्रा करना जोखिम भरा हो सकता है.

पंजाब में घना कोहरा और ठंडी रातें

पंजाब में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और कपूरथला में सुबह के समय वाहन चलाना मुश्किल हो सकता है. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ठंडी हवाओं के कारण रातें और ज्यादा सर्द महसूस होंगी.

जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फीली हवाएं

जम्मू-कश्मीर में 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है. कुछ इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है. श्रीनगर में दिन का तापमान करीब 4 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. तेज हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.

राजस्थान में फिलहाल राहत, आगे फिर बदलेगा मौसम

राजस्थान में फिलहाल मौसम साफ रहेगा, लेकिन ठंड बनी रहेगी. जयपुर में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 फरवरी से फिर बारिश का दौर शुरू हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी.

मध्य प्रदेश में कोहरा और बादलों की चादर

मध्य प्रदेश में कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. ग्वालियर, शिवपुरी, पन्ना और भोपाल में सुबह के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी. भोपाल में अधिकतम तापमान करीब 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बादलों की मौजूदगी के कारण धूप देर से निकलेगी.

Published: 30 Jan, 2026 | 07:00 AM

Topics: