दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी
दिल्ली और एनसीआर में बादलों ने दस्तक दे दी है, वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
Today Weather: नवंबर की शुरुआत के साथ ही देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. जहां दिल्ली और एनसीआर में बादलों ने दस्तक दे दी है, वहीं उत्तराखंड के पहाड़ों में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ और शुष्क बना रहेगा, लेकिन सुबह-शाम की ठंड बढ़ती जा रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए नया अलर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले कुछ दिनों में पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ता प्रदूषण
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मौसम में बदलाव के संकेत साफ दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह-शाम हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है. वहीं, वायु प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. धीमी हवाओं के कारण हवा की गुणवत्ता “बहुत खराब” श्रेणी में पहुंच चुकी है और AQI 360 से ऊपर दर्ज किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की फुहारें पड़ने से प्रदूषण में थोड़ी राहत मिल सकती है.
उत्तर प्रदेश में साफ रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा. बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान “मोंथा” के प्रभाव के खत्म होने के बाद अब राज्य में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिन का तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहेगा, लेकिन सुबह-शाम ठंड का असर महसूस होगा. पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों जैसे मेरठ, मुजफ्फरनगर और अलीगढ़ में हल्का कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, पूर्वी यूपी में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा.
उत्तराखंड में बर्फबारी और ठिठुरन की संभावना
पहाड़ी राज्यों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदलने वाला है. उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में 4 और 5 नवंबर को हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है. 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की चादर बिछ सकती है. वहीं, मैदानी इलाकों जैसे देहरादून और हरिद्वार में न्यूनतम तापमान गिरने से ठंड में बढ़ोतरी महसूस की जाएगी.
पूर्वोत्तर और पश्चिमी भारत में मौसम का असर
पूर्वोत्तर राज्यों जैसे असम, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, पश्चिमी भारत के गुजरात, मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और हल्की बारिश के आसार हैं. अरब सागर में बने अवदाब के कारण मुंबई और कोंकण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से असामान्य बारिश देखी जा रही है, जो 5 नवंबर तक जारी रह सकती है.
बिहार और झारखंड में बारिश थमी, लेकिन नमी बरकरार
स्काईमेट की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में इस साल मानसून कमजोर रहा था, लेकिन अक्टूबर में सामान्य से 160 प्रतिशत अधिक बारिश हुई. फिलहाल राज्य में बारिश का दौर थम गया है, लेकिन हवा में नमी और सुबह की ठंड ने लोगों को हल्के गर्म कपड़ों का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया है. झारखंड में भी मौसम साफ है, हालांकि रांची और जमशेदपुर में रात का तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है.