Bihar Election Counting Day 2025: भारतीय निर्वाचन आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना कल सुबह 8 बजे (14 नवंबर) से शुरू होगी. बिहार में 243 सीटों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे से 46 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा में होगी. ईवीएम और वीवीपैट सील हैं और मतगणना की निगरानी चुनाव पर्यवेक्षक करेंगे. वहीं, तेजस्वी यादव की ओर से मतदान केंद्र में बिना अनुमति के एक ट्रक के घुसने और कथित गड़बड़ी के आरोपों को रोहतास डीएम ने खारिज कर दिया है.
38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर सुबह शुरू होगी काउंटिंग
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती कल सुबह 8 बजे शुरू होगी. बिहार के 38 जिलों के 46 मतगणना केंद्रों पर यह प्रक्रिया होगी. 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान दो चरणों में हुआ था. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच तीन-स्तरीय प्रणाली के तहत सील किया गया है.
केंद्रीय फोर्स की सुरक्षा में वीवीपैट स्ट्रॉन्ग रूम
बिहार के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि सभी मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और राज्य पुलिस की तैनाती के साथ सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा प्रावधान किए गए हैं. विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव पर्यवेक्षक भी मतगणना की निगरानी करेंगे.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
दरभंगा में मतगणना के लिए 1600 पदाधिकारी 256 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात
ट्रक मतगणना केंद्र में घुसने के राजद के आरोपों पर आया जवाब
बिहार के रोहतास में जिला प्रशासन ने गुरुवार को विपक्षी राजद के इस दावे को खारिज कर दिया कि ईवीएम से लदा एक ट्रक बिना पूर्व सूचना के मतगणना केंद्र में घुस गया. जिलाधिकारी उदिता सिंह ने दावा किया कि मतगणना केंद्र में घुसे ट्रक में खाली स्टील के डिब्बे भरे हुए थे. राजद ने मतगणना केंद्र का एक वीडियो पोस्ट करते हुए पूछा था, “कथित तौर पर ईवीएम से लदे एक ट्रक को बिना किसी पूर्व सूचना के सासाराम (रोहतास जिला) स्थित मतगणना केंद्र में क्यों घुसने दिया गया? ट्रक चालक को लोगों के सामने क्यों नहीं पेश किया गया? और दोपहर 2 बजे के बाद सीसीटीवी कैमरे की फीड क्यों उपलब्ध नहीं थी?.