IMD ने जारी किया अलर्ट, इन राज्यों में कोहराम मचाएगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर से रहें सावधान!
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को उत्तर और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में भीषण सर्दी का असर बना रहा. कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा, साथ ही शीत लहर और ठंडे दिन जैसी स्थिति दर्ज की गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
Weather Update: उत्तर भारत के राज्यों में अभी कड़ाके की ठंड और शीतलहर का कहर जारी रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि 18 जनवरी को उत्तर और पूर्वी भारत के बड़े हिस्सों में कड़ाके की ठंड का असर बना रहा. IMD के अनुसार कई इलाकों में घना से बहुत घना कोहरा, शीतलहर और ठंडा दिन दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में पंजाब के ज्यादातर हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बहुत घना कोहरा रहा, जहां दृश्यता 50 मीटर से भी कम थी. हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भी घना कोहरा देखा गया.
अमृतसर, अंबाला, श्रीनगर, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी जैसे शहरों में दृश्यता शून्य रही, जिससे सुबह के समय सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ. पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ इलाकों में शीत लहर जारी रही, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं ठंडा दिन दर्ज किया गया. हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री कम रहा.
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में कैसा रहा मौसम
जम्मू-कश्मीर-लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे चला गया, जबकि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 1 से 5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान हरियाणा के नारनौल में रिकॉर्ड किया गया. आज जम्मू-कश्मीर-लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है, जबकि उत्तराखंड में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
घना कोहरा छाए रहने की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा उत्तराखंड, बिहार, गंगा के मैदानी इलाके वाले पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में भी घना कोहरा देखने को मिल सकता है. IMD ने लोगों को सलाह दी है कि ठंड और कोहरे के चलते सुबह के समय यात्रा करते हुए विशेष सावधानी बरतें.
कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. सुबह के समय कोहरा ज्यादा रहेगा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यह धीरे-धीरे छंट जाएगा. इस दौरान आसमान में आंशिक बादल भी छाए रह सकते हैं, जिससे दिन में कभी धूप तो कभी छांव देखने को मिल सकती है. रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान करीब 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान लगभग 5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.