जल्द ही मॉनसून पकड़ेगा रफ्तार, कई राज्यों में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत
तपती जमीन, सूखते गले और आसमान की ओर टकटकी लगाए लोग. इंतजार है मॉनसून का , इस वीडियो में जानेंगे अगले दो दिन कैसा रहेगा मौसम. कब होगी मॉनसून की दस्तक.अब मॉनसून की स्थिति बेहतर हो रही है. मॉनसून रफ्तार पकड़ रहा है. अगले दो दिन में बिहार में दस्तक दे सकता है, साथ ही मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के अंदर मॉनसून पहुंच सकता है. देखें पूरा वीडियो.
Published: 13 Jun, 2025 | 06:00 AM