देशभर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है. जहां महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं तमिलनाडु के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. आइए जानते हैं आने वाले दिनों में देश के बड़े शहरों का मौसम कैसा रहने वाला है.
मुंबई और महाराष्ट्र का हाल
मुंबई में इस हफ्ते की शुरुआत तेज बारिश के साथ हुई, हालांकि मंगलवार की सुबह थोड़ी राहत भरी रही. लेकिन मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यह राहत ज्यादा देर तक नहीं टिकेगी. 28 मई को मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि ठाणे, पालघर और रायगढ़ जैसे आस-पास के जिलों में भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 29 से 31 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. ऐसे में मुंबई और आसपास के इलाकों में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
तमिलनाडु में ऑरेंज अलर्ट, बाढ़ जैसे हालात
तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के मणिमुथार डैम के पास अचानक बाढ़ आ गई. इस वजह से वहां पर्यटकों की एंट्री बंद कर दी गई है. IMD ने राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसका मतलब है कि हालात और बिगड़ सकते हैं. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?
दिल्ली में आने वाले दिनों में मौसम आंशिक रूप से बादली रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 28 मई को आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक हो सकती है, जबकि 29 और 30 मई को तेज हवाएं चलने (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ हल्की बारिश हो सकती है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे खराब मौसम के दौरान सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें.
उत्तर प्रदेश में आंधी-तुफान के साथ बारिश
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. 29 मई से पूर्वी और पश्चिमी यूपी के आसमान में काले बादल छा सकते हैं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है, जो अगले 2-3 दिनों तक जारी रह सकती है.
आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार 28 मई को प्रदेश के 20 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं, जिनमें वाराणसी, मिर्जापुर, गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बलिया, बस्ती, गोंडा, और महराजगंज जैसे जिले शामिल हैं. पूर्वी यूपी में अगले कुछ दिन मौसम सक्रिय रहेगा, जबकि पश्चिमी यूपी में फिलहाल मौसम शुष्क बना रहेगा. हालांकि, 29 मई से पूरे राज्य में बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं.
बिहार के 27 जिलों में बारिश के आसार
प्री-मानसून का दौर अपने आखिरी चरण में है और इससे पहले की मानसून दस्तक दे, राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज यानी 28 मई को बिहार के 27 जिलों में बारिश हो सकती है, जिनमें से 12 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजधानी पटना और आस-पास के इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई, जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.
अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?
IMD के अनुसार, अब दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए स्थितियां अनुकूल हो रही हैं. तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और माहे में अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं गरज, बिजली और तेज हवाएं भी चलेंगी.
जून में सामान्य से ज्यादा बारिश की उम्मीद
मौसम विभाग ने कहा है कि जून महीने में भारत में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इसका मतलब है कि इस बार मानसून अच्छा रह सकता है. हालांकि, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों और उत्तर-पश्चिम व पूर्वोत्तर भारत के कुछ क्षेत्रों में बारिश थोड़ी कम हो सकती है.