धान 1509 वैरायटी में रोग ने परेशानी बढ़ाई, शिवराज बोले- उन्नत किस्म विकसित करें वैज्ञानिक

संवाद के दौरान किसानों ने शिवराज सिंह चौहान से मिट्टी की स्वास्थ्य की जांच के लिए गांव और निचले स्तर पर ही लैब के निर्माण की अपील की है. इस संबंध में भी कृषि मंत्री ने इस प्रस्ताव को एक कारगार सुझाव बताते हुए कहा कि मिट्टी में पोषक तत्वों की जांच होनी जरूरी है.

नोएडा | Updated On: 30 Jun, 2025 | 11:10 PM

देश के केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कि पेशे से खुद एक किसान हैं और किसान परिवार से संबंध रखते हैं. उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के मोगा ढाबा, रामपुर में किसानों के बीच पहुंचकर ‘चौपाल पर चर्चा’ में हिस्सा लेकर उनसे सीधा संवाद किया. इस दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से उनकी समस्याएं सुनीं और किसानों के साथ अलग-अलग तकनीकों , खेती की समस्याओं और भावी नीतियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. कृषि मंत्री ने कहा कि करीब 60 हजार गांवों में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत वैज्ञानिकों ने गांव-गांव जाकर किसानों से संवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से प्रदेश में मुख्य तौर पर उगाई जाने वाली फसलों जैसे धान, गेहूं और गन्ने की जानकारी भी ली.

‘लैब टू लैंड’ विजन के साथ किसानों से संवाद

प्रदेश में किसानों से संवाद की शुरूआत कृषि मंत्री ने धान रोपाई की जानकारी लेकर की, इस दौरान उन्होंने स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह पहली बार देखने को मिला जब इतनी बड़ी संख्या में ‘लैंब टू लैंड’ विजन के साथ वैज्ञानिकों ने किसानों से सीधा संवाद किया. उन्होंने कहा ऐसा विकसित कृषि संकल्प अभियान की मदद से सुनिश्चित हो सका है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब देश में कृषि अनुसंधान खेत और किसानों की समस्याओं और जरूरतों के आधार पर काम करेंगे. उन्होंने किसानों से उत्तर प्रदेश की प्रमुख फसलों चावल, गेहूं और गन्ने के संबंध में शोध के लिए किसानों से सुझाव भी मांगे ताकि उसी के अनुसार आगे की रणनीतियों पर काम किया जा सके.

किसानो ने बताईं अपनी समस्याएं

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बातचीत में किसानों ने बताया कि धान की 1509 वैरायटी हैं जिनमें रोग की समस्याएं आ रही हैं. इसके बाद कृषि मंत्री ने वैज्ञानिकों को धान की फसल को इन रोगों से बचाने के लिए तुरंत समाधान निकालने की बात कही . साथ ही उन्होंने कृषि वैज्ञानिक को नई उन्नत किस्म की उपज की जानकारी देने और रोग प्रतिरोधी वैरायटी विकसित करने की दिशा में काम करने के लिए दिशा-निर्देश दिए. इसके अलावा किसानों ने सोलर पैनल को लेकर भी संवाद किया, इस दिशा में भी केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.

मिट्टी की जांच के लिए लैब बनाने की अपील

संवाद के दौरान किसानों ने शिवराज सिंह चौहान से मिट्टी की स्वास्थ्य की जांच के लिए गांव और निचले स्तर पर ही लैबों के निर्माण की अपील की है. इस संबंध में भी कृषि मंत्री ने इस प्रस्ताव को एक कारगार सुझाव बताते हुए कहा कि मिट्टी में पोषक तत्वों की जांच होनी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच को लेकर बहुत गंभीर है. अब ऐसी आधुनिक तकनीके उपलब्ध है, जिनके जरिए मिट्टी की जांच के बाद परिणाम के लिए बहुत लंबा इंतजार करने की जरूरत नहीं होती है नही. बल्कि जांच के बाद 15 मिनट के अंदर ही नतीजे मिल जाते है. अंत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि किसानों की तकलीफ और उनकी जरूरतों के हिसाब से आगे की रणनीतियां तय करने के लिए सप्ताह में दो दिन खेतों में जाकर किसानों से मिलूंगा.

Published: 30 Jun, 2025 | 11:10 PM

Topics: