Gujarat New Cabinet: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार किया गया है. क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी को भी मंत्री पद दिया गया है. जबकि, सबसे बड़े बदलाव के रूप में हर्ष संघवी को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया जाना रहा है. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कुछ नेताओं को भी मंत्री पद दिया गया है. वहीं, मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने पर खासा ध्यान दिया गया है.
हर्ष सांघवी गुजरात के उप मुख्यमंत्री बने
गुजरात में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों ने पद की शपथ ली. इस नई कैबिनेट में सबसे अहम बदलाव रहा हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया जाना. पहले उनके पास गृह मंत्रालय था. वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी और विधायक रिवाबा जड़ेजा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इसके अलावा अर्जुन मोडवाडिया को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.
नई कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता
कैबिनेट फेरबदल में सरकार ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी है. राज्य के विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन सुनियोजित तरीके से किया गया है ताकि हर वर्ग और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.
- 500 रुपये क्विंटल होगा गन्ने का MSP? पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार से की बड़ी मांग.. किसानों को होगा फायदा
- Mandi Bhav: गिरकर 800 रुपये क्विंटल हुआ प्याज, किसानों को मिलेगी 1500 रुपये क्विंटल आर्थिक मदद ?
- बाढ़ से 1509 किस्म धान को सबसे ज्यादा नुकसान.. पैदावार में गिरावट, 25 हजार प्रति एकड़ मुआवजा कब मिलेगा?
कांग्रेस छोड़कर पहुंचे नेता भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए
दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ पूर्व कांग्रेस नेता, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था, उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह विस्तार 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संगठन में नई ऊर्जा लाना, युवा चेहरों को आगे बढ़ाना, और सरकार के कामकाज में ताजगी लाना है. इस नए संतुलन के साथ बीजेपी ने यह संदेश दिया है कि पार्टी आने वाले चुनावों के लिए तैयार है और वह राज्य में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.
गुजरात के नए 26 मंत्रियों की सूची

गुजरात के नए 26 मंत्रियों की सूची
गुजरात के 16 मंत्रियों ने CM पटेल को इस्तीफा सौंपा
गुजरात में कैबिनेट विस्तार की योजना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज को अपने कैबिनेट का विस्तार किया है.