गुजरात सरकार के 16 मंत्रियों के इस्तीफे और 26 नए मंत्रियों ने ली शपथ, रवींद्र जडेजा की पत्नी बनी मंत्री, देखें लिस्ट

Gujarat Cabinet Expansion: गुजरात में बड़ा मंत्रिमंडलीय विस्तार किया गया है. विधायक हर्ष संघवी को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है. कहा जा रहा है कि आगामी 2027 में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने जनता के सामने अपनी नई टीम पेश कर दी है.

रिजवान नूर खान
नई दिल्ली | Updated On: 17 Oct, 2025 | 02:00 PM

Gujarat New Cabinet: गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार किया गया है. क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी को भी मंत्री पद दिया गया है. जबकि, सबसे बड़े बदलाव के रूप में हर्ष संघवी को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया जाना रहा है. इसके अलावा कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए कुछ नेताओं को भी मंत्री पद दिया गया है. वहीं, मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को बनाए रखने पर खासा ध्यान दिया गया है.

हर्ष सांघवी गुजरात के उप मुख्यमंत्री बने

गुजरात में आज मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई में मंत्रिमंडल का बड़ा विस्तार हुआ है. गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नए मंत्रियों ने पद की शपथ ली. इस नई कैबिनेट में सबसे अहम बदलाव रहा हर्ष संघवी (Harsh Sanghavi) को राज्य का नया उपमुख्यमंत्री (डिप्टी सीएम) बनाया जाना. पहले उनके पास गृह मंत्रालय था. वहीं, क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी और विधायक रिवाबा जड़ेजा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. इसके अलावा अर्जुन मोडवाडिया को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है.

नई कैबिनेट में जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता

कैबिनेट फेरबदल में सरकार ने जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को प्राथमिकता दी है. राज्य के विभिन्न इलाकों से कैबिनेट और राज्य मंत्रियों का चयन सुनियोजित तरीके से किया गया है ताकि हर वर्ग और क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके.

कांग्रेस छोड़कर पहुंचे नेता भी मंत्रिमंडल में शामिल किए गए

दिलचस्प बात यह भी है कि कुछ पूर्व कांग्रेस नेता, जिन्होंने हाल ही में बीजेपी का दामन थामा था, उन्हें भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है. राजनीतिक जानकारों के मुताबिक, यह विस्तार 2027 विधानसभा चुनाव की रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य संगठन में नई ऊर्जा लाना, युवा चेहरों को आगे बढ़ाना, और सरकार के कामकाज में ताजगी लाना है. इस नए संतुलन के साथ बीजेपी ने यह संदेश दिया है कि पार्टी आने वाले चुनावों के लिए तैयार है और वह राज्य में अपनी पकड़ को और मजबूत करने की दिशा में काम कर रही है.

गुजरात के नए 26 मंत्रियों की सूची

Gujarat New Ministers list

गुजरात के नए 26 मंत्रियों की सूची

गुजरात के 16 मंत्रियों ने CM पटेल को इस्तीफा सौंपा

गुजरात में कैबिनेट विस्तार की योजना से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को छोड़कर सभी 16 मंत्रियों ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. सीएम भूपेंद्र पटेल ने आज को अपने कैबिनेट का विस्तार किया है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

Published: 17 Oct, 2025 | 01:38 PM

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?

Side Banner

फलों और सब्जियों के उत्पादन में भारत किस नंबर पर है?