नीचे आलू उगेगी ऊपर टमाटर लगेगा, सीएम योगी बोले- किसानों ने करके दिखाया.. टिश्यू कल्चर से तैयार हो रहे बीज
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फसल उत्पादन बढ़ाने और खेती की लागत कम करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. कम लागत में ज्यादा उपज देने के लिए टिश्यू कल्चर तकनीक से बीज तैयार किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी बीज तैयार करने के लिए टिश्यू कल्चर लैब बनाई जा रही है.
टिश्यू कल्चर तकनीक खेती में नई क्रांति ला रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नीचे आलू उगेगी और ऊपर टमाटर लगेगा. यह प्रयोग हमारे किसानों ने अपनाकर सफलता हासिल की है. टिश्यू कल्चर विधि से इसमें कामयाबी मिल रही है और इसीलिए उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में टिश्यू कल्चर लैब बन रही है. इसके लिए 10 करोड़ रुपये का बजट भी पास किया गया है.
बाराबंकी में टिश्यू कल्चर की ऑधुनिक लैब बन रही
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने किसान दिवस के मौके पर कार्यक्रम में कहा कि फसल उत्पादन बढ़ाने और खेती की लागत कम करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. कम लागत में ज्यादा उपज देने के लिए टिश्यू कल्चर तकनीक से बीज तैयार किए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश में भी बीज तैयार करने के लिए टिश्यू कल्चर लैब बनाई जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाराबंकी में टिश्यू कल्चर की ऑधुनिक लैब बन रही है.
केला, आलू के लिए भी टिश्यू कल्चर लैब काम करेगी
मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टिश्यू कल्चर लैब बनने से वैज्ञानिक उन्नत बीज उपलब्ध कराएंगे. टिश्यू कल्चर के जरिए गन्ने के बीज, केले और आलू फसलों के लिए भी काम करेगा. इसके साथ ही अन्य फसलों के लिए टिश्यू कल्चर के जरिए उन्नत बीज तैयार किए जाएंगे. टिश्यू कल्चर तकनीक खासकर केला, आलू, गन्ना, ऑर्किड, फूल, सजावटी पौधे और कई बागवानी फसलों में व्यापक रूप से अपनाई जाती है.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए लखनऊ में एक ‘सीड पार्क’ बन रहा है… pic.twitter.com/5f8K7RgTUw
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 23, 2025
नीचे आलू और ऊपर टमाटर उगेगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एक खेत में कई फसलें करने में सफल हो रहे हैं. किसान सहफसली तकनीक के जरिए गन्ने के साथ सरसों और आलू की खेती भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री सीएम योगी ने कहा जमीन के नीचे आलू और ऊपर टमाटर उगेगा और यह करके हमारे किसानों ने दिखाया है. एक खेत में एक साथ कई फसलें करने से किसानों की लागत घटती है और कमाई बढ़ती है.
सीड पार्क में बनने वाले बीज बढ़ाएंगे 30 फीसदी पैदावार
पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की स्मृति को जीवंत बनाए रखने के लिए लखनऊ में एक ‘सीड पार्क’ बन रहा है. यह आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा. यहां पर उत्तम क्वालिटी के बीज विकसित किए जाएंगे, जो किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे. अगर अच्छे बीज किसानों को मिल जाएं तो फसल का उत्पादन 30 फीसदी बढ़ जाता है. अगर ऐसा हो जाए तो किसान की लागत से अधिक मुनाफा हासिल कर पाएंगे.