1.32 लाख सोयाबीन किसानों के खाते में पहुंचेगी भावांतर राशि, सीएम 11.30 बजे अकाउंट में भेजेंगे पैसा
कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव गुरुवार को सुबह 11.30 बजे सोयाबीन किसानों के खाते में भावांतर राशि को ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को भावांतर का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाना है. सोयाबीन के लिए हर दिन तय किए गए मॉडल रेट की गणना के हिसाब से राशि किसानों को मिलेगी.
Madhya Pradesh Soybean News: मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों के खाते में सुबह 11.30 बजे भावांतर योजना के तहत राशि भेजी जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास से सिंगल क्लिक के जरिए किसानों के खाते में पैसा ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने सोयाबीन किसानों को कम दाम पर उपज बिक्री की स्थिति में राज्य सरकार ने नुकसान की भरपाई के लिए भावांतर योजना लागू की है.
देवास के जिला कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरूवार को सुबह 11.30 बजे सोयाबीन किसानों के खाते में भावांतर राशि को ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवास आ रहे हैं और यहीं से प्रदेश के किसानों को भावांतर की राशि ट्रांसफर करेंगे. उन्होंने कहा कि पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार 13 नवंबर को भावांतर का पैसा किसानों के खाते में भेजा जाना है. जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
पहले चरण में 1.32 लाख किसानों के खाते में पहुंचेगा पैसा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 नवंबर गुरुवार को भावांतर योजना तहत पहले चरण में 1.32 लाख किसानों के खाते में यह राशि भेजी जाएगी. कलेक्टर ने कहा कि इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी करेंगे. प्राप्त भ्रमण कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव 13 नवंबर को सुबह 11.30 बजे देवास आयेंगे. यहां से वह दोपहर 01.35 बजे इंदौर के लिए रवाना होंगे.
- पीएम फसल बीमा योजना में बड़ा घोटाला, जालसाजों ने 5 करोड़ रुपये हड़पे.. 26 पर एक्शन और एक सस्पेंड
- प्रदूषण से 2022 में 17 लाख भारतीयों की मौत, पराली बनी वजह या कोई और है कारण, यहां जानिए
- आठवें वेतन आयोग से कितनी बढ़ेगी सैलरी? वेतन दोगुना होगा या भत्ते बढ़ेंगे.. जानिए पूरा गणित
- 60 फीसदी छोटे किसानों तक नहीं पहुंच पा रही वित्तीय मदद, पैसा हासिल करना बन रहा चुनौती
दूसरे चरण में 3.68 लाख किसानों के खाते में पहुंचेगी राशि
मध्य प्रदेश सरकार के अनुसार अब किसानों को फसल का पूरा और उचित दाम मिलेगा. भावांतर योजना के तहत अब तक 4 लाख से अधिक किसानों से 24 लाख क्विंटल से अधिक सोयाबीन की सरकारी खरीद की गई है. भावांतर राशि वितरण के दूसरे चरण में 3.68 लाख किसानों के खाते में राशि भेजी जाएगी. हालांकि, भावांतर योजना का लाभ लेने के लिए मध्य प्रदेश के 9,36,352 किसानों ने पंजीकरण कराया है.
किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी राशि.
7 नवंबर से हर दिन बढ़ाया गया सोयाबीन का मॉडल रेट
मध्य प्रदेश के सरकार भावांतर योजना 2025 के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट 7 नवंबर को तय कर दिया. इसके बाद हर दिन मॉडल रेट में बदलाव कर बढ़ोत्तरी की गई है, ताकि किसानों को ज्यादा लाभ मिल सके. जा रहा है. पहले दिन सोयाबीन का मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था. इसके बाद 8 नवंबर को 4033 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ था. 9 नवंबर को विक्रेता किसानों के लिए 09 नवंबर को 4036 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया. जबकि, आज 12 नवंबर को मॉडल रेट 4077 रुपये प्रति क्विटंल तय किया गया.
मॉडल रेट से ही भावांतर राशि भुगतान की गणना होगी
शुरुआती तीन दिनों में सोयाबीन के मॉडल रेट में बदलाव देखा गया है. हालांकि, यह बदलाव बढ़त के रूप में रहा है. अगर मॉडल रेट नीचे जाएगा तो किसानों को नुकसान होगा. क्योंकि, मॉडल रेट के हिसाब से ही किसानों को भावांतर राशि भुगतान का आकलन किया जाएगा. राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने सोयाबीन की अपनी उपज मंडी में बिक्री की है. इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी.
सोयाबीन भावांतर योजना
एमएसपी से कम तय हुआ मॉडल रेट
मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भावांतर योजना के तहत सोयाबीन का मॉडल रेट तय करते हुए घोषणा की कि 13 नवंबर से किसानों के खाते में राशि वितरित की जाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में 24 अक्तूबर से सोयाबीन की सरकारी खरीद चल रही है. केंद्र सरकार ने सोयाबीन का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5328 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. लेकिन कई मंडियों में एमएसपी से कम भाव किसानों को मिला है, जिसके चलते अब राज्य सरकार किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी.