कोको किसानों को राहत: आंध्र प्रदेश सरकार ने तय की 500 रुपये प्रति किलो की दर
यह फैसला किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने और बिचौलियों की भूमिका को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है. कोको कंपनियां किसानों से कोकोनट 450 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेंगी और बाकी 50 रुपये प्रति किलो की राशि राज्य सरकार देगी.
खेती-किसानी से जुड़े किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. आंध्र प्रदेश सरकार ने कोको(Cocoa Nut) की न्यूनतम कीमत 500 रुपये प्रति किलो तय कर दी है, जिससे हजारों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा. यह घोषणा प्रदेश के कृषि मंत्री के. अच्चनायडु ने की है.
मंत्री ने बताया कि यह फैसला किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाने और बिचौलियों की भूमिका को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है. कोको कंपनियां किसानों से कोकोनट 450 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदेंगी और बाकी 50 रुपये प्रति किलो की राशि राज्य सरकार देगी.
क्या है कोकोनट (Cocoa Nut)
कोको का मतलब होता है वह बीज जिससे चॉकलेट बनाई जाती है. इसे कोको बीन्स (Cocoa Beans) कहते हैं, और यह कैकाओ (Cacao) पेड़ से आता है.
140 करोड़ का फंड बना किसानों की ताकत
मंत्री अच्चनायडु ने जानकारी दी कि सरकार ने 10 महीने पहले 140 करोड़ रुपये का स्टैंडर्डाइजेशन फंड बनाया था, जिसमें से अब तक 80 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. इस फंड का मकसद फसलों की गुणवत्ता बनाए रखना और किसानों को बाजार में बेहतर दाम दिलाना है.
आम और मिर्च किसानों के लिए भी राहत की तैयारी
कोको किसानों के साथ-साथ सरकार आम, मिर्च, तंबाकू और अन्य फसलों के किसानों की समस्याओं को भी हल करने में जुटी है. कृषि मंत्री ने बताया कि आम किसानों के मुद्दों के समाधान के लिए कैबिनेट सब-कमेटी गठित की गई है, और मिर्च तथा तंबाकू उत्पादकों की समस्याओं का समाधान पहले ही किया जा चुका है.