सरकार ने शुरू की ‘अन्नदाता सुखीभव’ योजना, 47 लाख किसानों के खातों में पहुंचे 7000 रुपये.. साल में मिलेंगे 20 हजार

राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि ‘अन्नदाता सुखीभव - पीएम किसान’ योजना के तहत किसानों को सालाना 20,000 रुपये दिए जाएंगे. इसमें 14,000 रुपये  राज्य और 6,000 रुपये केंद्र सरकार देगी. यह राशि तीन किश्तों में दी जाएगी.

नोएडा | Updated On: 3 Aug, 2025 | 09:04 AM

आंध्र प्रदेश के किसानों को शनिवार को पीएम किसान के साथ एक और खुशखबरी मिली. क्योंकि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने ‘अन्नदाता सुखीभव‘ योजना के तहत 47 लाख किसानों के खातों में 7,000-7,000 रुपये जमा किए. यह योजना किसानों को सालाना 20,000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. 3,174 करोड़ की इस राज्यव्यापी योजना की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रतीकात्मक रूप से दो किसानों को चेक सौंपा और दार्सी विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 करोड़ रुपये का एक और चेक भी दिया.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों को संबोधित करते हुए सीएम नायडू ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है. धूप में बैठकर 7,000 रुपये की राशि (जिसमें केंद्र की PM-किसान योजना का हिस्सा भी शामिल है) सीधे ट्रांसफर करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है. उन्होंने इस योजना की पहली किस्त की शुरुआत प्रकाशम जिले के दार्सी मंडल के ईस्ट वीरायापालेम गांव से की. यह योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार की पीएम-किसान योजना को मिलाकर चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि आज किसानों के खातों में आए 7,000 में से 5,000 रुपये आंध्र प्रदेश सरकार की ओर से और 2,000 रुपये केंद्र सरकार की PM-किसान योजना के तहत दिए गए.

किसानों को सालाना 20,000 रुपये दिए जाएंगे

राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि ‘अन्नदाता सुखीभवपीएम किसान’ योजना के तहत किसानों को सालाना 20,000 रुपये दिए जाएंगे. इसमें 14,000 रुपये  राज्य और 6,000 रुपये केंद्र सरकार देगी. यह राशि तीन किश्तों में दी जाएगी. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि पहली किश्त के लिए राज्य सरकार ने 2,343 करोड़ रुपये और केंद्र ने 831 करोड़ रुपये मिलाकर कुल 3,174 करोड़ रुपये जारी किए हैं.

हर परिवार को साल में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर

अन्नदाता सुखीभव‘ योजना TDP की ‘सुपर सिक्स‘ चुनावी वादों में से एक है. बाकी वादों में हर परिवार को साल में 3 मुफ्त गैस सिलेंडर, स्कूल जाने वाले हर बच्चे के लिए 15,000 रुपये सालाना मदद, और 19 से 59 वर्ष की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक सहायता जैसे लाभ शामिल हैं. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि किसानों को राजा बनकर उभरना चाहिए, क्योंकि सारी मेहनत वही करता है. हमें उसकी जिंदगी को सुखद और आरामदायक बनाना है. उन्होंने कहा कि TDP विकास की भाषा समझती है और पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव ही थे, जिन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हर किसी के लिए संघर्ष कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में कई चुनौतियों के बावजूद ‘सुपर सिक्स‘ वादों को लागू किया जा रहा है. 

सभी जलाशय में इस समय 700 टीएमसी है पानी 

सीएम ने कहा कि राज्य के सभी जलाशय इस समय 700 टीएमसी पानी से भरे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा एक्वाकल्चर पर लगाए गए टैरिफ से उद्योग पर पड़े असर की बात कही और YSRCP सरकार की आलोचना भी की. मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमेरिका द्वारा भारतीय उत्पादों पर अचानक टैक्स बढ़ाने के फैसले पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि 25 फीसदी शुल्क वृद्धि एक्वाकल्चर (मत्स्य पालन) किसानों को नुकसान पहुंचाएगी. नायडू ने भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही एक्वाकल्चर से जुड़े प्रतिनिधियों से मिलकर इस पर एक ठोस कार्ययोजना तैयार करेंगे.

Published: 3 Aug, 2025 | 08:59 AM

Topics: