केला किसान को मिला 3.60 लाख मुआवजा, फसल नुकसान पर किसानों के खाते में पहुंचे 600 करोड़ रुपये
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दीवाली से पहले मुआवजा राशि जारी कर दी है. बुरहानपुर के एक केला किसान को उसकी फसल नुकसान की भरपाई के लिए सर्वाधिक 3.60 लाख रुपये मुआवजा राशि खाते में भेजी गई है.
मध्य प्रदेश के बाढ़-बारिश प्रभावित किसानों के खाते में राज्य सरकार ने 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी कर दी है. बुरहानपुर के केला किसानों को उसकी फसल नुकसान की भरपाई के लिए सर्वाधिक 3.60 लाख रुपये मुआवजा राशि खाते में भेजी गई है. इसके अलावा एक और किसान को 1.51 लाख रुपये की मुआवजा राशि भेजी गई है. इसके अलावा मक्का, सोयाबीन, मूंग, धान किसानों को भी उनकी फसल के नुकसान की भरपाई के लिए राहत राशि उनके खाते में भेजी गई है. मुख्यमंत्री ने किसानों से कहा कि वे भावांतर समेत एमएसपी का लाभ पाने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूर करा लें.
बाढ़, कीट, रोग पीड़ित किसानों को राशि जारी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज 3 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने भोपाल निवास से प्राकृतिक आपदा, कीट व्याधि, पीला मोजेक रोग, अतिवृष्टि से फसल नुकसान से प्रभावित किसानों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राहत राशि का वितरण किया है. मुख्यमंत्री ने किसानों से संवाद किया. अधिकारियों का कहना है कि राहत राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, जिससे उन्हें पारदर्शी और समय पर सहायता मिल सके.
केला किसान के खाते में पहुंचे 3.60 लाख रुपये
मुख्यमंत्री ने बाढ़-बारिश प्रभावित किसानों के खाते में 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि जारी कर दी है. बुरहानपुर के केला किसानों को उसकी फसल नुकसान की भरपाई के लिए राशि जारी की गई है. बुरहानपुर के किसान पांडुरंग बिट्ठल को केला किसान को सर्वाधिक 3.60 लाख रुपये मुआवजा मिला. बिट्ठल ने कहा कि उन्होंने केला की फसल लगाई थी जो बारिश से बर्बाद हो गई. नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजा एक महीने के अंदर मिल गया. इसके अलावा किसान विनोद पुंडरीक को 1.51 लाख रुपये मुआवजा राशि के रूप में खाते में पहुंचा है.
- PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को एडवांस में मिलेंगे 2000 रुपये, जानिए किस्त जारी करने के लिए मंत्रालय ने क्या कहा
- हल्दी, करौंदा की खेती पर सरकार दे रही 10 हजार रुपये, स्प्रिंकलर लगवाने पर 90 फीसदी सब्सिडी पाएं किसान
- यमुना और हिंडन की बाढ़ में अभी भी डूबे दर्जनों गांव, गन्ना में बीमारी लग रही.. गेहूं बुवाई में देरी की चिंता
केला से कपड़ा बनाने के लिए कारखाना बन रहा
मुख्यमंत्री ने कहा कि केला किसानों के लिए राज्य सरकार कई योजनाएं ला रही है. इसके तहत राज्य में केला से कपड़ा बनाने के लिए फैक्ट्री भी लगाई जा रही है. ताकि केला किसानों को उपज न आने की स्थिति में भी उनके केला के तने से कपड़ा बनाने के जरिए भी नकद राशि उपलब्ध कराई जा सके. राज्य सरकार केला के लिए 2 लाख रुपये प्रति हेक्टेयर मुआवजा दिया जा रहा है.
जिलावार किसानों को जारी राशि
बरवानी जिले के 662 किसानों को फसल क्षति 47 लाख रुपये राहत राशि भेजी गई है. जबकि, 76 लाख रुपये और जारी होंगे. नीमच जिले के किसानों के लिए 119 करोड़ रुपये मुआवजा राशि भेजी गई है. वहीं, मंदसौर जिले के किसानों को राहत राशि के रूप में 267 करोड़ रुपये खाते में भेजे गए हैं. इसके साथ ही रतलाम, उज्जैन और विदिशा, मंडला समेत अन्य जिलों के किसानों को भी राहत राशि जारी की गई है.
188 करोड़ से ज्यादा राशि किसानों को दी जा चुकी
मध्य प्रदेश सरकार ने इस सीजन में किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए अब तक 188 करोड़ से अधिक राशि वितरित कर चुके हैं. इससे पहले 6 सितंबर को उन्होंने बाढ़ प्रभावित 17500 किसानों को सिंगल क्लिक के जरिए 20 करोड़ रुपये की राशि वितरित की थी. उससे पहले भी मुख्यमंत्री ने राहत राशि के रूप में 30 करोड़ रुपये पीड़ितों को ट्रांसफर किए हैं. राज्य सरकार के अनुसार 2025-26 में अभी तक 188 करोड़ 52 लाख रुपये की सहायता राशि वितरित की जा चुकी है.