बिहार सरकार दे रही है दुधारू पशुओं पर 75 फीसदी बीमा सब्सिडी, जानिए कैसे उठाएं फायदा

बिहार सरकार की पशु बीमा योजना के तहत दुधारू पशुओं का 60,000 रुपये तक बीमा किया जा रहा है. किसानों को सिर्फ 525 रुपये देने होंगे. ऑनलाइन आवेदन, समिति की सदस्यता और आधार जरूरी है.

नोएडा | Published: 15 Aug, 2025 | 03:16 PM

बिहार सरकार ने एक बहुत ही अच्छी योजना शुरू की है, जिसका नाम है “पशु बीमा योजना”.इस योजना का मकसद है कि अगर किसी किसान का दुधारू पशु (जैसे गाय या भैंस) किसी बीमारी या हादसे से मर जाए, तो उसे आर्थिक नुकसान ना हो. सरकार हर पशु का 60,000 रुपये तक का बीमा करवा रही है. और खास बात ये है कि बीमा का 75% पैसा सरकार खुद दे रही है. चलिए, आसान भाषा में इस पूरी योजना को पांच हिस्सों में समझते हैं.

योजना का फायदा क्या है?

अगर आपके पास गाय या भैंस है और वो किसी गंभीर बीमारी जैसे लंपी स्किन डिजीज या किसी वजह से मर जाती है, तो आपको 60,000 रुपये तक की मदद मिल सकती है. इसके लिए आपको बीमा करवाना होगा.

कितना खर्च लगेगा?

इस योजना में बीमा की कुल कीमत है 2,100 रुपये प्रति पशु, लेकिन इसमें से 1,575 रुपये सरकार देगी और आपको सिर्फ 525 रुपये देने होंगे. मतलब सिर्फ 525 रुपये में आपके पशु का 60,000 रुपये तक का बीमा हो जाएगा. ये बीमा एक साल के लिए वैध रहेगा.

कौन-कौन ले सकता है फायदा?

सभी किसान नहीं, लेकिन ये कुछ शर्तें हैं-

रजिस्ट्रेशन और आवेदन कैसे करें?

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पशु बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले https://misdairy.bihar.gov.in/Registration/Register वेबसाइट पर जाएं. वहां पर अपना नाम, पिता या पति का नाम, जन्म तारीख, लिंग, जिला और आधार नंबर सही-सही भरें. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और उस पर आए OTP को डालकर मोबाइल नंबर को वेरिफाई करें. जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, आपके मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा, जिसका उपयोग करके आप आगे आवेदन प्रक्रिया में लॉगिन कर सकेंगे.

आवेदन कैसे करें?

पशु बीमा योजना के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है. सबसे पहले https://misdairy.bihar.gov.in वेबसाइट खोलें. फिर अपने मोबाइल नंबर और रजिस्ट्रेशन के समय मिले पासवर्ड से लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद आपकी कुछ जानकारी जैसे जिला, ब्लॉक और पिन कोड पहले से भरी मिलेगी, जिन्हें आप बदल नहीं सकते. अब आपको अपना पूरा नाम, पेशा (जैसे किसान) और शिक्षा से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद दो जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे- पहला, दूध उत्पादक समिति की सदस्यता रसीद और दूसरा, आपकी पासपोर्ट साइज फोटो. सारी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद “सबमिट” बटन दबाएं और आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

कौन-कौन से कागज लगेंगे?

Topics: