Bihar News: मखाना खेती को बढ़ावा, सरकार दे रही है 75 फीसदी सब्सिडी.. ऐसे करें अप्लाई

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए और प्रदेश में मखाना की खेती को विस्तार देने के लिए बिहार सरकार लगातार कोशिशें कर रही हैं. इसके पीछे सरकार का उद्देश्य मखाना उत्पादन को बढ़ाना और रोजगार के नए अवसर खोलना है.

नोएडा | Updated On: 29 Sep, 2025 | 05:02 PM

Makhana Farming: बिहार के मखाने की धूम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी है. यहां के मखाने ने GI टैग को लेकर ग्लोबर स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बिहार सरकार अब मखाने के रकबे को बढ़ाने और किसानों की आमदनी इजाफा करने के लिए नई योजनाएं लेकर आई है. सरकार ने प्रदेश के 16 मखाना उत्पादन जिलों में मखाना योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत इन 16 जिलों में मखाना की खेती करने वाले किसानों को उत्पादन में आने वाली कुल लागत पर 75 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. प्रदेश सरकार की इस पहल से न केवल मखाना उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के भी नए अवसर खुलेंगे.

दो किस्तों में मिलेगी सब्सिडी

बिहार में मुख्य मखाना उत्पादक जिलों में अगर कोई किसान मखाना की खेती करना चाहते हैं, तो उनके लिए प्रदेश सरकार एक अच्छा मौका लेकर आई है. बता दें कि, सरकार की तरफ से मखाना उत्पादन की प्रति इकाई लागत 97 हजार रुपये तय की गई है जिस पर सरकार किसानों को 75 फीसदी यानी 72 हजार 750 रुपये देगी. किसानों को अपने पास से केवल 25 हजार रुपये ही देने होंगे. ध्यान देने वाली बात ये है कि सरकार की तरफ से सब्सिडी की राशि 2 किस्तों में दी जाएगी. बिहार सरकार की मखाना योजना  के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में किसानों को सब्सिडी राशि का 50 फीसदी यानी 36 हजार 375 रुपये दिए जाएंगे. वहीं, दूसरे वित्तीय वर्ष 2026-27 में सब्सिडी राशि की बची हुई 50 फीसदी रकम यानी 36 हजार 375 रुपये दिए जाएंगे.

टूल किट और बीज वितरण पर मिलेगी सब्सिडी

बिहार कृषि विभाग  की ओर से सोशल मीडिया पर दी गई जानकारी के अनुसार, किसानों को न केवल खेती में आने वाली लागत के अलावा, मखाना की टूल किट और बीज वितरण पर भी 75 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी. बता दें कि सरकार की तरफ से मखाना टूल्स किट वितरण का प्रति हेक्टेयर इकाई की लागत 22 हजार 100 रुपये तय की गई है. वहीं, प्रति हेक्टेयर बीज वितरण के लिए इकाई लागत 9 हजार रुपये तय की गई है.

योजना के लिए ऑनलाइन करें आवेदन

Published: 29 Sep, 2025 | 08:30 PM

Topics: