सोलर रूफटॉप योजना पर बढ़ी सब्सिडी का लाभ उठाएं, घर-खेत में और भी कम पैसे में लगेगा सोलर प्लांट

सरकार की सोलर रूफटॉप योजना से आम लोग अब सस्ते में सोलर पैनल लगवा सकते हैं. इससे बिजली बिल में राहत मिलेगी और सब्सिडी सीधे खाते में आएगी. योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन जरूरी है.

नोएडा | Updated On: 14 Sep, 2025 | 04:10 PM

अगर आप हर महीने बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं, तो अब आपके लिए एक शानदार मौका है. सरकार की तरफ से चलाई जा रही पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना में अब पहले से भी ज्यादा सब्सिडी दी जा रही है. पहले जहां सिर्फ केंद्र सरकार से 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलती थी, अब राज्य सरकार की तरफ से अतिरिक्त 30,000 रुपये की सहायता दी जा रही है. यानी अब आपको कुल 1,08,000 रुपये की सब्सिडी मिल सकती है.

क्या है पीएम सूर्य घर योजना?

पीएम सूर्य घर- मुफ्त बिजली योजना को केंद्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) ने शुरू किया है. इस योजना के तहत देश के आम नागरिकों को उनके घर की छत पर सोलर रूफटॉप प्लांट लगवाने के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद यानी सब्सिडी दी जाती है. इस योजना का मकसद है कि लोग अपनी जरूरत की बिजली खुद पैदा करें, ताकि उनका बिजली बिल कम हो और देश को भी स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ाया जा सके.

कितनी सब्सिडी मिलेगी और कितना खर्च आएगा?

सरकार केंद्र और राज्य स्तर पर दोनों ओर से सब्सिडी देती है. नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं:-

संयंत्र की क्षमता केंद्र सरकार की सब्सिडी राज्य सरकार की सब्सिडी कुल सब्सिडी उपभोक्ता का खर्च
1 KW 30,000 रुपये 15,000 रुपये 45,000 रुपये 20,000 रुपये
2 KW 60,000 रुपये 30,000 रुपये 90,000 रुपये 40,000 रुपये
3 KW 78,000 रुपये 30,000 रुपये 1,08,000 रुपये 72,000 रुपये
5 KW 78,000 रुपये 30,000 रुपये 1,08,000 रुपये 1,67,000 रुपये
10 KW 78,000 रुपये 30,000 रुपये 1,08,000 रुपये 3,92,000 रुपये

योजना के अनुसार, एक किलोवॉट की लागत लगभग 60,000 रुपये आती है. इसके बाद मिलने वाली सब्सिडी से उपभोक्ता का खर्च बहुत कम हो जाता है.

हर महीने के बिजली बिल से मिलेगी राहत

अगर आपके घर में हर महीने का बिजली बिल 2000 रुपये या उससे ज्यादा आता है, तो सोलर प्लांट लगवाने के बाद आप उसमें 60 प्रतिशत से 70 फीसदी तक की बचत कर सकते हैं. 3KW का प्लांट आपकी घरेलू जरूरतों को पूरा कर सकता है- जैसे पंखे, लाइट, टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन आदि. इतना ही नहीं, कुछ मामलों में तो लोगों का बिजली बिल शून्य (0 रुपये) तक भी आ रहा है. यानी अब हर महीने का भारी-भरकम बिजली बिल बीते दिनों की बात हो सकती है.

सिर्फ 3-4 साल में निकल जाएगा पूरा खर्च

एक बार आपने सोलर प्लांट लगवा लिया, तो उसका पूरा खर्च 3 से 4 साल में ही निकल आता है. सरकार से मिली सब्सिडी और हर महीने बिजली बिल में हुई बचत मिलाकर, आपका पूरा निवेश बहुत जल्दी वापस मिल जाता है. इसके बाद की बची हुई 20-22 साल की बिजली लगभग मुफ्त होती है. क्योंकि सोलर पैनल की लाइफ औसतन 25 साल होती है, और उसकी गारंटी भी मिलती है.

बैंक से मिलेगा आसान लोन और ईएमआई की सुविधा

अगर आप एक बार में पूरी रकम नहीं दे सकते, तो चिंता न करें. इस योजना में शामिल बैंकों से सिर्फ 7 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिल सकता है. उदाहरण के लिए- 3KW के प्लांट के लिए आप सिर्फ 1800 रुपये/महीना की आसान EMI में सोलर पैनल लगवा सकते हैं.

कैसे करें आवेदन?

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है. बस अपने मोबाइल या कंप्यूटर से https://pmsuryaghar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें.

आवेदन करने के लिए आपको ये दस्तावेज चाहिए होंगे:-

योजना से जुड़े कुछ ज़रूरी फायदे

Published: 14 Sep, 2025 | 03:25 PM

Topics: