उत्तर भारत में बिगड़ा मौसम, 22 शहरों में अलर्ट, कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के चार राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 24 दिसंबर को मध्यम से भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इन इलाकों में 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 24 Dec, 2025 | 07:09 AM
Instagram

Today Weather: उत्तर भारत में इस समय मौसम के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं. एक तरफ शीतलहर और घना कोहरा लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को मुश्किल बना रहा है, वहीं दूसरी ओर बारिश और बर्फबारी की चेतावनी ने पहाड़ी और मैदानी राज्यों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी और कई राज्यों में तापमान सामान्य से काफी नीचे चला जाएगा. राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का संकट फिलहाल टलता नजर नहीं आ रहा है, जिससे ठंड के साथ सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है.

पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी से बढ़ी चुनौती

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के चार राज्यों में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है. जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 24 दिसंबर को मध्यम से भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है. इन इलाकों में 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. पहाड़ों में बर्फ गिरने से सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और यातायात प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि, बर्फबारी से पर्यटन से जुड़े लोगों को कुछ राहत मिलने की उम्मीद भी है.

कोहरे की चादर में लिपटे कई शहर

उत्तर और पूर्वी भारत के 22 शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. बिहार के कई जिलों में सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने की संभावना है. झारखंड की राजधानी रांची में भी कोहरा इतना घना हो सकता है कि दृश्यता घटकर करीब 50 मीटर तक पहुंच जाए. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में भी कोहरे का असर ज्यादा रहेगा. हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में सुबह के समय सड़कों पर धुंध छाई रहेगी, जिससे वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत होगी.

दिल्ली में ठंड के साथ प्रदूषण की मार

दिल्ली में ठंड बढ़ने के साथ-साथ प्रदूषण की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कई इलाकों में एक्यूआई अभी भी 350 से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर से राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट आने की संभावना है. सुबह के समय घना कोहरा छाया रह सकता है, जिससे दृश्यता कम होगी. ठंडी हवाओं के चलते ठंड का असर और तेज महसूस किया जाएगा, लेकिन प्रदूषण से फिलहाल राहत के संकेत नहीं हैं.

उत्तर प्रदेश में कोल्ड डे जैसे हालात

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 24 दिसंबर को प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह के समय कोहरा इतना घना हो सकता है कि दिन की शुरुआत धीमी रहे. 25 दिसंबर से राज्य के अधिकतर जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे जाने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 7 डिग्री से भी कम हो सकता है. पछुआ हवाओं के कारण गलन वाली ठंड लोगों को परेशान करेगी.

बिहार और हरियाणा में बढ़ी सतर्कता

बिहार और हरियाणा में मौसम को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. बिहार के कई प्रमुख शहरों में 24 दिसंबर को घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. राजधानी पटना में दिन का तापमान करीब 21 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. कोहरे की वजह से सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

वहीं हरियाणा के कई जिलों में ठंड और तेज हो सकती है. यहां अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने की संभावना जताई गई है. सुबह के समय घना कोहरा छाने से सफर करना जोखिम भरा हो सकता है. बीते कुछ दिनों में कोहरे के कारण दुर्घटनाओं की घटनाएं भी सामने आई हैं, इसलिए प्रशासन और मौसम विभाग ने लोगों को खास तौर पर सुबह और देर रात यात्रा करते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है.

उत्तराखंड और हिमाचल में सर्दी चरम पर

उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से तापमान तेजी से गिरेगा. नैनीताल और मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों पर ठंड बढ़ेगी, जिससे सैलानियों की आवाजाही बढ़ सकती है. हिमाचल प्रदेश में भी कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंचने के आसार हैं. मनाली जैसे क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में शीतलहर

राजस्थान के पश्चिमी जिलों में घने कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहेगी. मध्य प्रदेश में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है और कई संभागों में घना कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

आम धारणा के अनुसार तरबूज की उत्पत्ति कहां हुई?