भाईदूज से लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये, मरीजों को फ्री में एयर एम्बुलेंस सेवा
मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब प्रदेश में कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से हमारी सरकार सभी लाडली बहनों को 1500 रुपये प्रति माह राशि देगी.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आम जनता को बहुत बड़ी राहत दी है. उन्होंने कहा कि अब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी 5 लाख रुपये तक के फ्री इलाज के साथ एयर एम्बुलेंस की सुविधा भी दी जाएगी. सीएम यादव ने कहा है कि अब आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को भी फ्री में एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर की सुविधा मिलेगी. सरकार को उम्मीद है कि उसके इस फैसले से गरीब परिवारों को समय पर बेहतर इलाज मिल पाएगा. इससे होने वाले मौतों में भी कमी आएगी. भाईदूज से हमारी सरकार सभी लाडली बहनों को 1500 रुपये प्रति माह राशि देगी.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार बड़े शहर में इलाज के लिए ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर सेवा मुफ्त में उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि राहवीर योजना के तहत सड़क में घायल पड़े किसी व्यक्ति को पास के अस्पताल तक में पहुंचाने पर हमारी सरकार घायल व्यक्ति का डेढ़ लाख रुपये तक का इलाज करायेगी और घायल को अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपये ईनाम के रूप में देगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मानवता को स्थापित करने वाली योजना है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सबके कल्याण की चिंता कर रही है.
भाईदूज से लाडली बहनों को मिलेंगे 1500 रुपये
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा है कि अब प्रदेश में कोई भी पक्के मकान से वंचित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि हम सबको पक्का मकान बनाकर देंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आने वाली दीपावली की भाईदूज से हमारी सरकार सभी लाडली बहनों को 1500 रुपये प्रति माह राशि देगी. उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाते हुए अगले पांच साल में लाडली बहनों को दी जाने वाली यह राशि 3000 रुपये प्रति माह तक कर दी जाएगी.
5 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर निकलेगी भर्ती
साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अगले 5 साल में 2.5 लाख शासकीय पदों पर भर्ती करेगी. अगले तीन साल में पुलिस विभाग के सभी रिक्त पद भरे जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी के साथ-साथ प्राइवेट सेक्टर में भी रोजगार पैदा किया जाएगा. उनके मुताबिक, रोजगार आधारित उद्योग लगाने पर निवेशक को मदद मुहैया कराई जाएगी. इसके अलावा अपने उद्योग में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने वाले उद्योगपतियों को 5 हजार रुपये प्रति व्यक्ति की दर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी. यह राशि उस स्थानीय व्यक्ति को दी जाएगी, जिसे रोजगार पर रखा गया है. दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. यादव र रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के कुंडाल गांव में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने ये बातें कहीं.