ट्रैक्टर सर्विसिंग में लापरवाही पड़ सकती है भारी, किसान जरूर जानें ये जरूरी बातें

कई किसान ट्रैक्टर तब तक चलाते रहते हैं, जब तक कोई बड़ी खराबी सामने न आ जाए. लेकिन ऐसा करना आगे चलकर ज्यादा खर्च और परेशानी का कारण बन सकता है. नियमित सर्विसिंग से छोटी-छोटी दिक्कतें पहले ही पकड़ में आ जाती हैं. इससे ट्रैक्टर की कार्यक्षमता बनी रहती है और अचानक खराब होने का खतरा कम हो जाता है.

Kisan India
नई दिल्ली | Published: 29 Dec, 2025 | 09:24 AM
Instagram

ट्रैक्टर आज के किसान की खेती का सबसे भरोसेमंद साथी बन चुका है. जुताई से लेकर बुवाई, ढुलाई और कटाई तक, हर काम में ट्रैक्टर की अहम भूमिका होती है. ऐसे में अगर ट्रैक्टर ठीक से काम न करे या बीच खेत में खराब हो जाए, तो किसान की मेहनत, समय और पैसा तीनों पर असर पड़ता है. यही वजह है कि ट्रैक्टर की समय-समय पर सर्विसिंग कराना बेहद जरूरी हो जाता है. सही देखभाल से न सिर्फ ट्रैक्टर की उम्र बढ़ती है, बल्कि इसकी ताकत और माइलेज भी बना रहता है.

ट्रैक्टर की सर्विसिंग क्यों है जरूरी

कई किसान ट्रैक्टर तब तक चलाते रहते हैं, जब तक कोई बड़ी खराबी सामने न आ जाए. लेकिन ऐसा करना आगे चलकर ज्यादा खर्च और परेशानी का कारण बन सकता है. नियमित सर्विसिंग से छोटी-छोटी दिक्कतें पहले ही पकड़ में आ जाती हैं. इससे ट्रैक्टर की कार्यक्षमता बनी रहती है और अचानक खराब होने का खतरा कम हो जाता है. साथ ही सही सर्विसिंग से ईंधन की खपत भी संतुलित रहती है, जिससे किसान का खर्च घटता है.

सर्विसिंग का सही समय पहचानना जरूरी

ट्रैक्टर को कब सर्विसिंग के लिए ले जाना चाहिए, यह जानना हर किसान के लिए जरूरी है. आमतौर पर नया ट्रैक्टर खरीदने के बाद पहली सर्विसिंग 50 से 100 घंटे के उपयोग के बाद करानी चाहिए. इसके बाद हर 250 से 300 घंटे के इस्तेमाल पर नियमित सर्विसिंग कराना सही रहता है. खेती के सीजन में ट्रैक्टर पर ज्यादा जोर पड़ता है, इसलिए हर सीजन के खत्म होने के बाद इसकी पूरी जांच करवाना फायदेमंद होता है.

पहली सर्विसिंग में क्यों रखें खास ध्यान

ट्रैक्टर की पहली सर्विसिंग सबसे अहम मानी जाती है, क्योंकि इसी दौरान इंजन और बाकी हिस्सों का सही तालमेल बनता है. अगर पहली सर्विसिंग ठीक से न हो, तो आगे चलकर इंजन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ सकता है. इस दौरान ऑयल बदलना, फिल्टर साफ करना और सभी नट-बोल्ट की जांच बेहद जरूरी होती है.

इंजन ऑयल और फिल्टर की भूमिका

इंजन ट्रैक्टर का दिल होता है. अगर इंजन ऑयल सही न हो, तो इंजन जल्दी गर्म हो सकता है और घिसाव बढ़ जाता है. इसलिए तय समय पर इंजन ऑयल बदलना बहुत जरूरी है. साथ ही ऑयल फिल्टर भी बदलना चाहिए, ताकि गंदगी इंजन के अंदर न पहुंचे और इंजन लंबे समय तक सही काम करता रहे.

कूलिंग सिस्टम पर भी दें ध्यान

खेत में लंबे समय तक काम करते वक्त इंजन का गर्म होना सामान्य है, लेकिन ज्यादा गर्मी ट्रैक्टर के लिए नुकसानदायक हो सकती है. कूलिंग सिस्टम इंजन को सही तापमान पर बनाए रखता है. रेडिएटर में कूलेंट की सही मात्रा होनी चाहिए और उस पर जमी धूल-मिट्टी को समय-समय पर साफ करना जरूरी है. फैन बेल्ट की स्थिति भी जांचते रहनी चाहिए, ताकि अचानक खराबी न आए.

हाइड्रोलिक सिस्टम की जांच जरूरी

ट्रैक्टर के हाइड्रोलिक सिस्टम की मदद से ही हल, ट्रॉली और अन्य औजार चलते हैं. अगर हाइड्रोलिक ऑयल कम हो या पाइप में लीकेज हो, तो काम के बीच परेशानी हो सकती है. इसलिए सर्विसिंग के समय हाइड्रोलिक ऑयल की मात्रा और सिलेंडर की स्थिति जरूर जांचनी चाहिए.

ब्रेक और क्लच की सुरक्षा

ब्रेक और क्लच ट्रैक्टर की सुरक्षा से जुड़े सबसे अहम हिस्से हैं. खराब ब्रेक या क्लच न सिर्फ काम में दिक्कत पैदा करते हैं, बल्कि हादसे का खतरा भी बढ़ाते हैं. इसलिए सर्विसिंग के दौरान यह जरूर देखा जाए कि ब्रेक सही से काम कर रहे हैं या नहीं और क्लच प्लेट घिसी हुई तो नहीं है.

टायर और एयर प्रेशर की अनदेखी न करें

ट्रैक्टर के टायर सीधे जमीन से जुड़े होते हैं, इसलिए इनकी हालत अच्छी होना जरूरी है. सही एयर प्रेशर से ट्रैक्टर की पकड़ बनी रहती है और टायर जल्दी खराब नहीं होते. टायर में दरार या कट दिखे, तो तुरंत मरम्मत करानी चाहिए.

बैटरी और इलेक्ट्रिकल सिस्टम

ट्रैक्टर की बैटरी अगर कमजोर हो जाए, तो स्टार्ट होने में दिक्कत आती है. बैटरी टर्मिनल को साफ रखना और उसमें डिस्टिल्ड पानी सही मात्रा में भरना जरूरी है. साथ ही हेडलाइट, इंडिकेटर और अन्य इलेक्ट्रिकल पार्ट्स भी ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं, यह देखना चाहिए.

फ्यूल और एग्जॉस्ट सिस्टम पर भी नजर

डीजल टैंक में गंदगी न जमा हो, इसका ध्यान रखें. साफ फ्यूल से इंजन की लाइफ बढ़ती है. फ्यूल फिल्टर समय पर बदलना चाहिए. वहीं एग्जॉस्ट से निकलने वाले धुएं का रंग भी बहुत कुछ बताता है. अगर धुआं ज्यादा काला या नीला दिखे, तो तुरंत सर्विसिंग करानी चाहिए.

नियमित देखभाल से मिलेगा पूरा फायदा

अगर किसान ट्रैक्टर की सर्विसिंग को बोझ नहीं, बल्कि निवेश समझें, तो लंबे समय में उन्हें इसका पूरा फायदा मिलेगा. सही समय पर की गई देखभाल ट्रैक्टर को मजबूत बनाती है और खेती के हर काम में भरोसेमंद साथी साबित होती है.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

कीवी उत्पादन के मामले में देश का सबसे प्रमुख राज्य कौन सा है