1.27 करोड़ लाडली बहनों के लिए बड़ा ऐलान, दीपावली से हर महीने मिलेंगे 1500 रुपये

प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि जो संकल्प पत्र जारी किया गया था उसके अनुसार लाडली बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि ये संकल्प हमारी सरकार डंके की चोट पर साल 2028 तक पूरा करके रहेगी.

अनामिका अस्थाना
नोएडा | Updated On: 19 Jun, 2025 | 05:49 PM

मध्य प्रदेश की महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है. प्रदेश सरकार महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की कोशिश करती रहती है. अब इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम डॉ.मोहन यादव ने महिलाओं के लिए नई घोषणा की है. जिससे प्रदेश के महिलाओं में खुशी की लहर है.

दरअसल, प्रदेश की लाडली बहना योजना की 1.27 करोड़ महिला लाभार्थी हैं. इन महिलाओं को हर महीने दी जाने वाली राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये करने की घोषणा की गई है. बता दें कि बढ़ाई गई राशि इस साल दीपावली से दी जाएगी. इसके अलावा इस साल अगस्त में रक्षाबंधन के मौके पर लाडली बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त दी जाएगी.

दीपावली से महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

बता दें कि मध्य प्रदेश की महिलाओं को हर महीने प्रदेश सरकार द्वार 1250 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. ये राशि उन्हें लाडली बहन योजना के तहत दी जाती है. अब सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने ऐलान किया है कि इस साल दीपावली से लाडली बहन योजना की राशि को 1250 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया जाएगा. इसकी जानकारी डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है.

2028 तक 3 हजार रुपये देने का लक्ष्य

प्रदेश सीएम डॉ. मोहन यादव ने बताया कि जो संकल्प पत्र जारी किया गया था उसके अनुसार लाडली बहन योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 3 हजार रुपये देने की घोषणा की गई थी. उन्होंने आगे कहा कि ये संकल्प हमारी सरकार डंके की चोट पर साल 2028 तक पूरा करके रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार बनने से पहले भी हम महिलाओं को 1 हजार रुपये दे रहे थे और आज महिलाओं को 1250 रुपये दिए जा रहे हैं.

रक्षाबंधन में मिलेगा 250 रुपये बोनस

लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने की घोषणा से एक दिन पहले ही सीएम डॉ. मोहन यादव ने महिलाओं को बोनस देने की घोषणा की थी. इस घोषणा के तहत लाडली बहन योजना का लाभ उठाने वाली महिलाओं को रक्षाबंधन के अवसर पर 250 रुपये बोनस के तौर पर दिए जाएंगे. सीएम डॉ. मोहन यादव की सरकार की यह घोषणा प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है.

Published: 19 Jun, 2025 | 05:39 PM

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%