PM Kisan की किस्त आएगी या नहीं? बस 1 क्लिक में ऐसे चेक करें अपना नाम

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना की अगली किस्त पाने के लिए किसानों को अपनी लाभार्थी स्थिति जरूर जांचनी चाहिए. क्योंकि सही जानकारी और दस्तावेज अपडेट रहने पर ही अगली किस्त मिलती है.

नोएडा | Published: 30 Jun, 2025 | 06:47 PM

Pm Kisan Yojana: अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना के लाभार्थी हैं और बेसब्री से अगली किश्त का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. कई किसानों के मन में सवाल उठता है कि इस बार पैसा मिलेगा या नहीं? इसका जवाब एक क्लिक में मिल सकता है. सरकार ने एक आसान ऑनलाइन व्यवस्था दी है जिससे आप घर बैठे अपना नाम और स्टेटस चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

अगर आप जानना चाहते हैं कि इस बार आपको किस्त मिलेगी या नहीं तो इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

रजिस्ट्रेशन नंबर भूल गए हों तो क्या करें?

अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन नंबर कहीं नोट नहीं किया या भूल गए हैं तो चिंता की बात नहीं है. उसी पेज पर नीचे अपना पंजीकरण नंबर जानें (Know Your Registration Number) का विकल्प मिलेगा. उस पर क्लिक करके आप आधार नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं.

किन कारणों से रुक सकती है किश्त?

अगर इन में से कोई गलती हो तो उसे सुधारकर के बाद ही अगली किश्त मिल सकती है.

क्या है पीएम किसान योजना?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6,000 रुपये तीन किस्तों में देती है. ये राशि 2000-2000 रुपये की तीन समान किस्तों में दी जाती है. अभी तक सरकार 19 किस्त जारी कर चुकी है. अब किसान 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.  ऐसा बतया जा रहा है कि जुलाई महीने में सरकार 20वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

यह पैसा सीधे किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर होता है. लेकिन कई बार दस्तावेजों की त्रुटि या सत्यापन में देरी की वजह से कुछ किसानों को किस्त नहीं मिल पाती.

Topics: