Cabinet Decision: केंद्र सरकार ने किसानों को उपज के एवज में न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी की है. गेहूं, चना, जौ समेत 6 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ा दिया है. दलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए नए प्लान के साथ काम करने की घोषणा की गई. रकबा और उत्पादन बढ़ाने के लिए नई किस्मों के बीजों और किसानों को ट्रेनिंग देने के लिए नए सेंटर बनाने की तैयारी है. उड़द, तूर दालों की 100 फीसदी खरीद की जाएगी.
इन फसलों का एमएसपी बढ़ाया
केंद्र सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात देते हुए रबी सीजन की प्रमुख 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में (MSP Hikes For Rabi Crops) बढ़ोत्तरी कर दी है. केंद्रीय कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनि वैष्णव ने कहा कि किसानों के लिए रबी सीजन 2025-26 के लिए गेहूं, चना, सरसों समेत 6 फसलों का MSP बढ़ाने की घोषणा की गई है. यह बढ़ोत्तरी सीएसीपी की सिफारिशों के तहत की गई है. एमएसपी बढ़ाने के चलते केंद्र सरकार किसानों को 84263 करोड़ रुपये देगी.
रबी उत्पादन 297 लाख मीट्रिक टन होने का अनुमान
कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रबी सीजन की MSP बढ़ाने से कुल 84263 करोड़ रुपए हमारे किसानों भाईयों के मेहनत के इसमें जाएंगे. रबी सीजन 2026-27 के दौरान अनुमानित खरीद 297 लाख मीट्रिक टन होने की संभावना है और प्रस्तावित एमएसपी पर किसानों को भुगतान की जाने वाली राशि 84,263 करोड़ रुपये है.
नए केंद्रीय विद्यालय भी बनाने का निर्णय
कैबिनेट के फैसलों पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में 57 नए केंद्रीय विद्यालयों (केवी) को मंजूरी दी है, जिन्हें कवर किया जा रहा है. 20 केवी उन जिलों में खोलने का प्रस्ताव है जहां वर्तमान में कोई केवी नहीं है. 14 केवी आकांक्षी जिलों में, 4 केवी वामपंथी उग्रवाद प्रभावित जिलों में और 5 केवी नॉर्थ ईस्टर्न/पहाड़ी क्षेत्रों में प्रस्तावित हैं. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्र सरकार ने 1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि केंद्रीय कैबिनेट की ओर आज लिया गया पांचवां बड़ा फैसला NH-715 (86 किमी, 6,957 करोड़ रुपये) के कलियाबोर-नुमालीगढ़ खंड को चार लेन का बनाना है. इसमें काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में 34 किमी लंबा एलिवेटेड वायाडक्ट है.