पोंगल पर मिला 3,000 रुपये का सरकारी तोहफा.. सीधे बैंक खाते में पहुंचेगी रकम, जानें किसे और कैसे मिलेगा ये लाभ
पुडुचेरी सरकार ने पोंगल के त्योहार पर प्रदेशवासियों को 3,000 रुपये की नकद सहायता देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है. उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद यह राशि सभी राशन कार्ड धारकों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की जा रही है. सरकार का उद्देश्य आर्थिक मदद प्रदान कर हर घर में त्यौहार की खुशियां पहुंचाना और उत्सव को यादगार बनाना है.
Puducherry News : त्योहारों का असली मजा तब आता है जब सरकार की ओर से कोई बड़ी सौगात मिल जाए. इस साल पोंगल की मिठास पुडुचेरी के लोगों के लिए दोगुनी होने वाली है. सरकार ने एक बड़ा और दिल जीतने वाला फैसला लेते हुए प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को पोंगल ग्रांट देने का ऐलान किया है. यह खबर उन हजारों परिवारों के लिए राहत की ठंडी फुहार जैसी है, जो पोंगल की तैयारियों में जुटे हैं. सरकार चाहती है कि हर घर में पोंगल का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाए और किसी को भी पैसों की तंगी का सामना न करना पड़े.
पोंगल पर 3,000 रुपये का शगुन
पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए पोंगल ग्रांट के तौर पर 3,000 रुपये की राशि देने की ऐतिहासिक मंजूरी दे दी है. यह फैसला वित्त विभाग के जारी किए गए एक नोट के बाद लिया गया है. इस ग्रांट का उद्देश्य पोंगल के शुभ अवसर पर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक सहायता देना है, ताकि वे बिना किसी चिंता के त्योहार का आनंद ले सकें.
आज ही क्रेडिट होगा पैसा
सरकारी आदेश (I.D. Note) में सबसे खास बात यह है कि प्रशासन ने इसे मोस्ट इमीडिएट यानी बेहद जरूरी श्रेणी में रखा है. वित्त सचिव के निर्देशों के अनुसार, संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि 3,000 रुपये की यह राशि आज ही यानी 13 जनवरी 2026 को लाभार्थियों के खातों में क्रेडिट कर दी जाए. सरकार की कोशिश है कि त्योहार शुरू होने से पहले ही पैसा लोगों के हाथ में पहुंच जाए ताकि वे खरीदारी कर सकें.
पुडुचेरी के उपराज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को पोंगल ग्रांट के तौर पर 3,000 रुपये देने की मंज़ूरी दे दी है। pic.twitter.com/6xhzflQYAE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 13, 2026
कई विभाग मिलकर करेंगे काम, ताकि न हो कोई गड़बड़
इस बड़ी राशि को सही हाथों तक पहुंचाने के लिए तीन मुख्य विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है:-
- नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
- आदिवासी और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग
महिला एवं बाल विकास विभाग नागरिक आपूर्ति विभाग को नोडल बनाया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि किसी भी व्यक्ति को दोबारा भुगतान न हो और हर पात्र परिवार को उसका हक मिले. सरकारी तालमेल के जरिए इस प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया गया है.
डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) से सीधे खाते में मदद
यह पूरी राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे (DBT के माध्यम से) भेजी जा रही है. इसका मतलब है कि लोगों को किसी दफ्तर के चक्कर लगाने या लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. सरकार की इस पहल से पुडुचेरी के हजारों परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है. लोगों का कहना है कि त्योहार के ऐन वक्त पर मिली यह मदद उनके घर के बजट को संभालने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगी.