किसान दिवस पर लाखों अन्नदाताओं को बहुत बड़ा गिफ्ट, सरकार ने जारी किए 1200 करोड़

राष्ट्रीय किसान दिवस पर राजस्थान सरकार ने किसानों के खातों में कई योजनाओं के तहत 1,200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए. मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना में, 4.5 लाख पशुपालकों के खातों में 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी जारी की गई.

नोएडा | Updated On: 23 Dec, 2025 | 05:13 PM

Rajasthan News: राष्ट्रीय किसान दिवस पर राजस्थान सरकार ने प्रदेश के लाखों किसानों को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई सरकारी योजनाओं की राशि जारी कर दी है. इसके लिए राजस्थान सरकार ने 1200 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. इसके साथ ही राज्य के लाखों किसानों के खातों में 1200 करोड़ रुपये की राशि पहुंच गई है. सरकार को उम्मीद है कि इस राशि से किसानों को काफी फायदा होगा. वे समय पर रबी फसलों की बुवाई कर पाएंगे. साथ ही उर्वरक खरीदने के लिए किसानों को पैसों की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

राजस्थान के नागौर में आज 23 दिसंबर को राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन आयोजित किया गया. इस मौके पर कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे. सम्मेलन में कृषि और उद्यानिकी योजनाओं, कृषि आदान-अनुदान योजना, पीएम आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना के तहत पैसे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए गए.

पक्का घर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये जारी 

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने DBT (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर) के माध्यम से कई योजनाओं के तहत लाखों किसानों के खातों में राशि भेजी है. कृषि आदान-अनुदान योजना के तहत, फसल खराब होने वाले 5 लाख किसानों के खातों में पैसा ट्रांसफर किया गया. जबकि, मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना में, 4.5 लाख पशुपालकों के खातों में 5 रुपये प्रति लीटर सब्सिडी जारी की गई. इसके अलावा PM आवास योजना (ग्रामीण) के तहत, 18,500 लाभार्थियों को पक्का घर बनाने के लिए 100 करोड़ रुपये जारी किए गए. इस राशि को 3 से 5 किस्तों में दिया जाता है और आज इसकी एक किस्त जारी की गई.

घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की मिलती है मदद

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत गरीब और जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये की मदद दी जाती है. यह राशि तीन किस्तों में दी जाती है. इस योजना के लिए आवेदन कैसे करना है, कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए और लिस्ट में नाम कैसे आएगा, इसकी पूरी जानकारी आप ‘PM आवास योजना ग्रामीण’ वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

साल में किसानों को मिलते हैं अतिरिक्त 3,000 रुपये

बता दें कि आज मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि जारी नहीं की गई, जिससे लाखों किसान मायूस हो गए. ऐसे यह योजना केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ऊपर राजस्थान सरकार की ओर से अतिरिक्त मदद के रूप में चलाई जा रही है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये तीन किस्तों में मिलते हैं, जबकि राजस्थान सरकार इसके अलावा 3,000 रुपये अतिरिक्त दे रही है.

Published: 23 Dec, 2025 | 03:29 PM

Topics: