रबी सीजन की शुरुआत होने वाली है और इसके साथ ही देशभर में किसान अब रबी फसलों की खेती की तैयार में जुट गए हैं. किसान हमेशा खेती के लिए ऐसी फसलों का चुनाव करते हैं, जिनसे उन्हें अच्छा उत्पादन मिलने के साथ ही कमाई भी अच्छी हो. लेकिन रबी सीजन की फसलों की बुवाई से पहले किसानों के लिए बेहद जरूरी है कि वे खेती से जुड़े कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण काम कर लें, ताकि रबी फसलों की खेती में किसानों को किसी भी तरह की गड़बड़ी का सामना न करना पड़े और नुकसान न उठाना पड़े.
खेत की तैयारी बेहद जरूरी
किसी भी फसल की बुवाई से पहले बेहद जरूरी है कि किसान अपने खेत की अच्छी तरह से जुताई कर ले, ताकि खेत में पिछली फसल के अवशेष न रहें. अगर किसान मिट्टी की अच्छी से जुताई करते हैं तो खेती की मिट्टी भुरभुरी हो जाती है और खरपतवार भी नष्ट होते हैं. बता दें कि गर्मी के मौसम के बाद खेत की मिट्टी कड़ी हो जाती है जबकि रबी फसलों के लिए मिट्टी में नमी की जरूरत होती है. इसलिए रबी फसलों के लिए खेत में नमी बनाए रखने के लिए खेत की गहरी जुताई बहुत जरूरी है. इस तरह न केवल मिट्टी रबी फसलों की बुवाई के लिए तैयार होती है, बल्कि खरपतवार और कीटों को भी नष्ट करने में मदद मिलती है.
मिट्टी की जांच जरूर करें
किसी भी फसल के लिए खेत की तैयार करते समय सबसे ज्यादा जरूरी है सही मिट्टी का चुानव. फसल की ग्रोथ के लिए मिट्टी को किस खाद की जरूरत है ये जानने के लिए मिट्टी की जांच करवाना जरूरी है. एक बार मिट्टी की जांच हो गई तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से मिट्टी को पोषक तत्व दे सकेंगे. इस तरह से किसानों को खेती में आने वाली लागत में भी कम होगी और उत्पादन ज्यादा मिलेगा.
उन्नत किस्म के बीजों का चुनाव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, किसानों को रबी सीजन के लिए खेतों की तैयारी करने से पहले ये सलाह दी जाती है कि वे बुवाई के लिए जिन भी फसलों का चुनाव करें, उनके लिए जरूरी है कि वे इन फसलों के उन्नत क्वालिटी और प्रमाणित बीजों का ही चुनाव करें. ताकि बीजों का अंकुरण दर ज्यादा हो और उनके अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता भी हो. ताकि किसानों को फसल में किसी तरह के संक्रमण का सामना न करना पड़े.
बुवाई से पहले बीजों का उपचार
कई बार किसान असली और नकली बीज में फर्क नहीं कर पाते हैं जिसके कारण आगे जाकर उन्हें अच्छा उत्पादन नहीं मिल पाता है. इसलिए किसानों को ये सलाह दी जाती है कि वे बीजों की बुवाई से पहले उन्हें अच्छे से उपचारित कर लें. उपचार के लिए बीजों को फफूंदनाशक या फिर कीटनाशक का इस्तेमाल करें, ताकि फसल को शुरुआती अवस्था में बीमारियों से सुरक्षा मिल सके.
खेत में पानी न भरने दें
रबी फसलों के लिए खेत में नमी जरूरी होती है. बुवाई से पहले हल्की सिंचाई (पलेवा) कर लें, ताकि बीजों का अंकुरण अच्छा हो. लेकिन वहीं दूसरी ओर किसानों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि खेत में जरूरत से ज्यादा पानी हो जाने पर फसल जड़ से सड़ सकती है और आगे जाकर फसल नष्ट होकर बर्बाद हो जाती है.