महिला दिवस पर PM मोदी देंगे लखपति दीदियों को 450 करोड़

महिला उद्यमिता और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'लखपति दीदी योजना' शुरू की थी.

Kisan India
Noida | Published: 6 Mar, 2025 | 07:12 PM

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के नवसारी जिले में एक ऐतिहासिक पहल का हिस्सा बनने जा रहे हैं. 8 मार्च को आयोजित होने वाले ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री मोदी 2.5 लाख से अधिक महिलाओं को 450 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे.

यह राशि उन महिलाओं को मिलेगी जो स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी हैं और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में काम कर रही हैं. साथ ही, प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर दो और महत्वपूर्ण योजनाओं की भी शुरुआत करेंगे, जिससे राज्य की महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण में और अधिक सहयोग मिलेगा.

योजना का मकसद

महिला उद्यमिता और आर्थिक स्वतंत्रता को बढ़ावा देने के लिए 15 अगस्त 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लखपति दीदी योजना’ शुरू की थी. इस योजना का उद्देश्य स्व-सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है. इस योजना से वो सालाना 1 लाख रुपये या उससे अधिक की कमाई अर्जित कर सकते हैं. गुजरात में इस योजना के तहत अब तक 1.5 लाख महिलाएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. यह योजना न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बना रही है बल्कि उनके जीवन स्तर में भी सुधार ला रही है.

प्रधानमंत्री दीदियों से करेंगे संवाद

नवसारी के वानसी-बोरसी में आयोजित ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में नवसारी, वलसाड और डांग जिलों की लगभग एक लाख महिलाएं शामिल होंगी. इनमें से अधिकांश महिलाएं स्वयं सहायता समूहों की सदस्य हैं, जिन्होंने ‘लखपति दीदी’ का दर्जा प्राप्त किया है या इसे हासिल करने की दिशा में काम कर रही हैं.

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी 10 चयनित लखपति दीदियों से संवाद करेंगे और उनमें से पांच को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम के दौरान गुजरात में लखपति दीदी योजना की सफलता पर आधारित एक विशेष फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी.

नई योजनाओं की होगी शुरुआत

महिला दिवस के इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में दो नई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे. इन योजनाओं का मकसद महिलाओं की आजीविका को बढ़ावा देना और उनके आर्थिक सशक्तिकरण को मजबूत करना है. आइए जानते हैं कि कौन सी दो योजनाएं हैं?

1. जी-सफल योजना
यह योजना खासतौर पर अंत्योदय परिवारों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए शुरू की जा रही है. योजना के तहत राज्य के 50,000 अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारक परिवारों की महिलाओं को आर्थिक सहायता और उद्यमशीलता की ट्रेनिंग दी जाएगी. हर स्व-सहायता समूह की महिला को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिससे वे छोटे उद्योग और बिजनेस शुरू कर सकें. इस योजना के तहत अगले पांच वर्षों में 500 करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी.

2. G-MAITRI योजना
ग्रामीण क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा देने और सामाजिक उद्यमिता को मजबूत करने के लिए G-MAITRI (गुजरात मेंटरशिप और व्यक्तियों का त्वरण) योजना शुरू की जाएगी. इस योजना के तहत गुजरात सामाजिक उद्यम निधि (G-SEF) ने ग्रामीण आजीविका सुधार पर केंद्रित स्टार्टअप की सहायता के लिए 50 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. योजना का लक्ष्य 10 लाख ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है. स्टार्टअप्स को 20 लाख से 30 लाख रुपये तक की सब्सिडी अनुदान मिलेगा, जिससे वे अपने उद्यम को आगे बढ़ा सकें.

महिला सशक्तिकरण

प्रधानमंत्री मोदी की यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके आर्थिक विकास को गति देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. ‘लखपति दीदी योजना’ और नई योजनाओं के माध्यम से महिलाओं को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने और समाज में एक सशक्त भूमिका निभाने का अवसर भी मिलेगा. यह कदम ग्रामीण भारत की महिलाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है, जिससे वे अपने परिवार और समाज की भलाई के लिए आगे बढ़ सकें.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

किस देश को दूध और शहद की धरती (land of milk and honey) कहा जाता है?

Poll Results

भारत
0%
इजराइल
0%
डेनमार्क
0%
हॉलैंड
0%