धान का हाईएस्ट भाव 3100 रुपये मिल रहा, बिक्री पर कैपिंग लगाने से किसानों में नाराजगी

Paddy Bonus: छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनस दे रही है. इसके अलावा ओडिशा भी अपने किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनस दे रहा है. दोनों राज्यों के किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है.

नोएडा | Updated On: 16 Nov, 2025 | 05:10 PM

खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान की खरीद तेज गति से चल रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने 15 नवंबर से धान की खरीद शुरू की है और किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य के साथ बोनस दे रही है. छत्तीसगढ़ सरकार का दावा है कि वह राज्य के किसानों को सर्वाधिक भाव 3100 रुपये प्रति क्विंटल दे रही है. लेकिन, एक किसान 21 क्विंटल उपज ही बेच सकेगा. राज्य सरकार की इस कैपिंग से बड़े किसानों की मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि, इतना भाव खुले बाजार में किसानों नहीं मिल रहा है. किसानों ने कैपिंग लगाने पर नाराजगी जताई है.

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने रायगढ़ जिले के कोड़ातराई पहुंच कर खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 का धान खरीदी योजना का विधिवत शुभारंभ किया. किसानों के सम्मान और हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने आज धान खरीदी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 का ऐतिहासिक शुभारंभ किया. मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन का पूजन किया और अन्न माता के प्रतीक के रूप में किसानों की धान का विधि-विधान से पूजन कर शुभकामनाएं दीं.

धान का एमएसपी 3100 रुपये प्रति क्विटंल

कैबिनेट मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के गौरव और भविष्य को सुरक्षित करते हुए धान का समर्थन मूल्य 3,100 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया है, जो पूरे देश में सबसे अधिक है और यह गौरव छत्तीसगढ़ को किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के कारण प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि किसानों का सम्मान हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

किसानों को ज्यादा भाव दे रही राज्य सरकार – मंत्री

देश में सबसे अधिक समर्थन मूल्य देकर किसानों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ है. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों की जरूरतों, समस्याओं और आकांक्षाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है. किसान समृद्ध होंगे तो छत्तीसगढ़ और भारत दोनों विकसित बनेंगे. मंत्री गजेन्द्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान आर्थिक रूप से सक्षम, आधुनिक कृषि तकनीक से सशक्त और आत्मनिर्भर बने.

21 क्विंटल धान बेचने की कैपिंग लगाई

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को खाद, बीज, ऋण, कृषि उपकरण, प्रशिक्षण और डिजिटल सुविधाएं सरलता से उपलब्ध करा रही है, ताकि खेती अधिक उत्पादक और लाभकारी हो सके. उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले में धान खरीदी की प्रक्रिया आज से शुरू होकर 31 जनवरी 2026 तक चलेगी. जिले के सभी पंजीकृत और पात्र किसान निर्धारित उपार्जन केंद्रों में प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान विक्रय कर सकेंगे.

छत्तीसगढ़ ही नहीं ओडिशा के किसान भी पा रहे 3100 रुपये भाव

छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को धान के लिए प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनस दे रही है. इसके अलावा ओडिशा सरकार भी अपने किसानों को प्रति क्विंटल 800 रुपये बोनस दे रही है. इस हिसाब से दोनों राज्यों के किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल का भाव दिया जा रहा है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के मंत्री का दावा करना कि देश में धान का भाव सबसे ज्यादा दे रही है यह सही नहीं बैठता है.

Published: 16 Nov, 2025 | 05:06 PM

Topics: