अंडे की कीमतों में गिरावट शुरू, एक रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ रेट.. जानें ताजा भाव
राष्ट्रीय एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC), नामक्कल जोन, मांग और उत्पादन के आधार पर रोजाना अंडों की कीमत तय करता है. नवंबर 2025 तक सबसे ऊंची खरीद कीमत 5.90 रुपये थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को यह 6.40 रुपये तक पहुंच गई और 3 जनवरी 2026 तक बनी रही.
Egg Price Fall: जैसे-जैसे तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे-वैसे अंडे की कीमतों में गिरावट आनी भी शुरू हो गई है. इससे आम जनता ने राहत की सांस ली है. खासकर तमिलनाडु के नामक्कल जिले में अंडों की कीमतों में सबसे अधिक गिरावट आई है. पिछले महीने अंडे की कीमत 6.40 रुपये प्रति अंडा तक पहुंची थी, जो अब 5 रुपये प्रति अंडा हो गई है. वहीं, अंडा व्यापारियों का कहना है कि फरवरी के बाद अंडा और ज्यादा सस्ता हो जाएगा. यानी इसकी कीमतों में और गिरावट आएगी.
नामक्कल में 1,600 से ज्यादा पोल्ट्री फार्म हैं और यहां रोजाना लगभग 6 से 7 करोड़ अंडे का उत्पादन होता है. ये अंडे तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और उत्तर भारत के कई हिस्सों में भेजे जाते हैं. इसके अलावा, सरकारी और सहयोगित स्कूलों के मिड-डे मील स्कीम में भी अंडे भेजे जाते हैं. अंडों का निर्यात मस्कट, दुबई, कतर, साउथ अफ्रीका और UAE में भी होता है.
इस वजह से कीमतों में आ रही है गिरावट
राष्ट्रीय एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC), नामक्कल जोन, मांग और उत्पादन के आधार पर रोजाना अंडों की कीमत तय करता है. नवंबर 2025 तक सबसे ऊंची खरीद कीमत 5.90 रुपये थी, जिसके बाद 22 दिसंबर को यह 6.40 रुपये तक पहुंच गई और 3 जनवरी 2026 तक बनी रही. खुदरा में अंडे 7 रुपये से 7.50 रुपये तक बिके. जनवरी से खरीद कीमत धीरे-धीरे घटनी शुरू हुई और 19 जनवरी को इसे 5 रुपये कर दिया गया. तामिलनाडु पोल्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष और NECC नामक्कल जोन के चेयरमैन के. सिंगराज ने कहा कि उत्तर भारत में सर्दियों के कारण अंडे की खपत कम हुई. साथ ही, पोंगल त्योहार के चलते तमिलनाडु में अंडों की आवाजाही प्रभावित हुई और अंडे जमने लगे, जिससे कीमतों में गिरावट आई.
- गेहूं फसल: पूरी खेती गाइड, बुवाई से कटाई तक का प्रोसेस.. जानें हरेक राज्यों के लिए उन्नत किस्में
- Home Gardening: छत पर लगाएं आबारा का डाबरा गुलाब, कड़ाके की ठंड में भी खुशबू से महक उठेगा घर
- छोटे किसानों के लिए ATM है ये गाय, दूध में भैंस से भी ज्यादा फैट.. 5500 रुपये किलो बिकता है घी
- आलू किसानों को नुकसान, 11 रुपये किलो है लागत पर मार्केट में मिल रहा 7 रुपये तक का रेट
वहीं, अगर बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की करें तो कुछ इलाकों में रिटेल में एक अंडा 10 रुपये बिक रहा है. वहीं हैदराबाद में 8 रुपये और चेन्नई में करीब 7.50 रुपये प्रति अंडा कीमत पहुंच चुकी है. फिटनेस और प्रोटीन को लेकर बढ़ती जागरूकता के कारण शहरी क्षेत्रों में अंडों की मांग लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी अंडों की कीमतों में साफ तौर पर बढ़ोतरी देखने को मिली है.
क्या कहता है NECC
नेशनल एग कोऑर्डिनेशन कमेटी (NECC) का कहना है कि अगस्त से अंडों की फार्म गेट कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. नवंबर- दिसंबर के दौरान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में अंडों का मासिक सूचकांक 700 रुपये प्रति 100 रुपये अंडे से ऊपर पहुंच गया. इससे तीन महीने पहले यही कीमत करीब 550 रुपये प्रति 100 अंडे थी, जो तेज बढ़ोतरी को दर्शाता है.