Gold Rate Today: फिर सोना हुआ सस्ता! जानें आज आपके शहर में 18K, 22K और 24K गोल्ड रेट में कितनी गिरावट आई

Gold Rate Today: नवंबर 2025 में सोने की कीमतें लगातार गिर रही हैं. अक्टूबर में रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद अब 24 नवंबर को भी सभी कैरेट में सोना सस्ता हुआ है. शादी–त्योहार के सीजन में यह गिरावट खरीदारों के लिए राहत की खबर है.

Isha Gupta
नोएडा | Published: 24 Nov, 2025 | 01:07 PM

Gold Rate Today: भारत में सोने की कीमतें कभी ऊपर तो कभी नीचे जाना अब सामान्य हो गया है, लेकिन नवंबर 2025 में हुई लगातार गिरावट ने लोगों को हैरान कर दिया है. अक्टूबर में सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर था, लेकिन अब उसकी कीमतें रोज-रोज कम हो रही हैं. सोमवार, 24 नवंबर 2025 को भी सोना हर कैरेट में और सस्ता हो गया. इससे त्योहार और शादी के सीजन में खरीदारी की तैयारी कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है.

सोना क्यों हुआ सस्ता?

पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय मार्केट से लेकर घरेलू बाजार तक कई वजहें सामने आई हैं—

  • वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में नरमी
  • डॉलर इंडेक्स में मजबूती
  • निवेशकों की बुकिंग
  • घरेलू बाजार में अस्थायी मांग में गिरावट

इन सभी कारणों ने मिलकर आज सोने के भाव को नीचे धकेला है.

आज का गोल्ड रेट (24 नवंबर 2025)

आज भारत में 24 कैरेट सोना ₹12,513 प्रति ग्राम,
22 कैरेट ₹11,470 प्रति ग्राम,
और 18 कैरेट ₹9,385 प्रति ग्राम पर ट्रेड हो रहा है.

यह कीमतें शनिवार के मुकाबले निम्न स्तर पर हैं, जो संकेत देती हैं कि सोने की कीमतें अभी और स्थिर हो सकती हैं.

कल के मुकाबले आज कितना सस्ता हुआ सोना?

  1. 24K सोना: ₹71 सस्ता
  2. 22K सोना: ₹65 सस्ता
  3. 18K सोना: ₹53 सस्ता

यही नहीं, 10 ग्राम वाली यूनिट की बात करें तो 24 कैरेट सोना आज ₹710 तक गिरा है.

भारत के बड़े शहरों में आज का गोल्ड रेट

भारत के प्रमुख शहरों में आज कीमतों में हल्की लेकिन समान गिरावट दर्ज की गई:

  • चेन्नई: 24K – ₹12,567  22K – ₹11,520
  • मुंबई: 24K – ₹12,513  22K – ₹11,470
  • दिल्ली: 24K – ₹12,528 22K – ₹11,485
  • कोलकाता: 24K – ₹12,513  22K – ₹11,470
  • बेंगलुरु/हैदराबाद/केरल: लगभग एक समान दर – ₹12,513 (24K)
  • जयपुर/लखनऊ/गुरुग्राम: ₹12,528 (24K)
    पटना/सूरत/वडोदरा: ₹12,518 (24K)

शहरों में कीमतों का यह अंतर स्थानीय टैक्स, परिवहन लागत और रीजनल मांग पर निर्भर करता है.

क्या अभी सोना खरीदना सही रहेगा?

विशेषज्ञों की मानें तो—

  • शादी–सीजन की धीमी शुरुआत
  • वैश्विक अनिश्चितताओं
    और निवेशकों द्वारा प्रॉफिट बुकिंग

इन वजहों से आने वाले दिनों में सोने की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है. ऐसे में यदि आप निवेश या ज्वेलरी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय अपेक्षाकृत बेहतर साबित हो सकता है.

सोने की कीमतों में नरमी उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर लेकर आई है. नवंबर के इस गिरते हुए ट्रेंड ने आने वाले हफ्तों में सोने की संभावित खरीदारी को और आसान बना दिया है. अपने शहर का आज का गोल्ड रेट जानकर आप बेहतर प्लानिंग कर सकते हैं और उचित समय पर निवेश कर सकते हैं.

Get Latest   Farming Tips ,  Crop Updates ,  Government Schemes ,  Agri News ,  Market Rates ,  Weather Alerts ,  Equipment Reviews and  Organic Farming News  only on KisanIndia.in

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.

Side Banner

भारत में सबसे पहले सेब का उत्पादन किस राज्य में शुरू हुआ.