महंगाई से राहत, सरकार ने शुरू की सब्सिडी वाले टमाटर की बिक्री..इतने रुपये किलो है कीमत

दिल्ली में टमाटर की महंगाई से राहत देते हुए केंद्र सरकार ने सब्सिडी पर बिक्री शुरू की है, जिसकी कीमत 47 से 60 रुपये प्रति किलो रखी गई है. भारी बारिश के कारण कीमतें पहले 85 रुपये तक पहुंच गई थीं, लेकिन अब आजादपुर मंडी में आवक बढ़ने से दाम घटने लगे हैं.

नोएडा | Updated On: 9 Aug, 2025 | 01:53 PM

Tomato Market Rate: दिल्ली में टमाटर खरीदने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. अब लोगों को टमाटर के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे. केंद्र सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में सब्सिडी वाले टमाटर की खुदरा बिक्री शुरू कर दी है, जिसकी कीमत 47 से 60 रुपये प्रति किलो रखी गई है. यह कदम लोगों को महंगाई से राहत देने के लिए उठाया गया है. खास बात यह है कि टमाटर की बिक्री नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) के जरिए की जा रही है. उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि 4 अगस्त से NCCF आजादपुर मंडी से टमाटर खरीद रहा है और बहुत ही कम मुनाफे के साथ आम लोगों को बेच रहा है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 27,307 किलो टमाटर बेचे जा चुके हैं, जिनकी कीमत खरीदी के खर्च के अनुसार 47 से 60 रुपये प्रति किलो के बीच रही है. ग्राहकों को यह जानना जरूरी है कि दिल्ली में टमाटर की मौजूदा औसत खुदरा कीमत 73 रुपये प्रति किलो है, जिसकी मुख्य वजह जुलाई के आखिरी हफ्ते से उत्तरी और उत्तर-पश्चिम भारत में हुई भारी बारिश है.

85 रुपये किलो हो गई थी टमाटर की कीमत

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने कहा कि मौसम के कारण हुई इस गड़बड़ी से जुलाई के अंत तक कीमतें 85 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थीं. हालांकि, पिछले एक हफ्ते में आजादपुर मंडी में टमाटर की आवक सामान्य होने लगी है, जिससे थोक और खुदरा दोनों स्तरों पर कीमतें धीरे-धीरे कम हो रही हैं.

इस वजह से बढ़ रही हैं टमाटर की कीमतें

मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि देश के अलग-अलग हिस्सों में खुदरा कीमतें अस्थाई और स्थानीय कारणों से प्रभावित हो रही हैं. यह किसी बड़ी सप्लाई कमी या उत्पादन संकट की वजह से नहीं है. इसके उलट, चेन्नई और मुंबई जैसे शहरों में, जहां हाल के हफ्तों में मौसम सामान्य रहा, वहां टमाटर की कीमतों में ऐसी कोई तेजी नहीं देखी गई.

दिल्ली में टमाटर का खुदरा रेट 73 रुपये किलो

इस समय चेन्नई में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 50 रुपये प्रति किलो और मुंबई में 58 रुपये प्रति किलो है, जो कि दिल्ली की कीमत 73 रुपये प्रति किलो से काफी कम है. मंत्रालय के अनुसार, पूरे देश में टमाटर की औसत खुदरा कीमत 52 रुपये प्रति किलो है, जो पिछले साल के 54 रुपये प्रति किलो से कम है और 2023 में 136 रुपये प्रति किलो थी. मंत्रालय ने कहा कि इस बार के मॉनसून सीजन में आलू, प्याज और टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियों की कीमतें पहले की तुलना में काफी हद तक नियंत्रित हैं.

Published: 9 Aug, 2025 | 01:49 PM