दीवाली पर किसानों के लिए बड़ा फैसला, हरियाणा सरकार ने गन्ने का दाम बढ़ाकर 415 रुपये किया

Sugarcane Price Hike: हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दिवाली के मौके पर गन्ना किसानों को तोहफा देते हुए गन्ना मूल्य बढ़ा दिया है. हरियाणा सरकार ने किसानों को देश में सबसे ज्यादा गन्ना मूल्य दिलाने का फैसला किया है.

नई दिल्ली | Updated On: 19 Oct, 2025 | 08:55 PM
दिवाली पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गन्ना किसानों के लिए एक तोहफा दिया है. हरियाणा सरकार ने देश में सबसे ज्यादा गन्ने का रेट देने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य सरकार ने अगेती गन्ना किस्मों के लिए किसानों को दिया जाने वाला भाव बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. जबकि, केंद्र की ओर से एफआरपी 355 रुपये प्रति क्विंटल तय है. यानी हरियाणा अपने किसानों को 60 रुपये प्रति क्विंटल अधिक कीमत देगा. हरियाणा सरकार ने इसके साथ पिछेती गन्ना किस्मों के लिए भी दाम बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला हरियाणा सरकार का एक अहम कदम है, जो देश में सबसे ज्यादा गन्ने की कीमतें दे रहा है.

अगेती किस्मों का दाम बढ़ाकर 415 रुपये किया गया

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिवाली के मौके पर गन्ना किसानों को तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने गन्ने के दाम बढ़ा दिए हैं. अगेती किस्मों का दाम 400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. अगेती किस्मों के लिए दर 400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है. हरियाणा सरकार ने किसानों को देश में सबसे ज़्यादा गन्ना मूल्य दिलाने का फैसला किया है.

देश में सबसे ज्यादा गन्ने का भाव हरियाणा दे रहा

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह ऐतिहासिक फैसला हरियाणा सरकार का एक अहम कदम है, जो देश में सबसे ज्यादा गन्ने की कीमतें दे रहा है. इसका मकसद किसानों की इनकम बढ़ाना और उनकी आर्थिक भलाई पक्का करना है. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि इस फैसले से न सिर्फ किसानों को फायदा होगा, बल्कि राज्य की खेती-बाड़ी की अर्थव्यवस्था को भी बहुत जरूरी बढ़ावा मिलेगा. सैनी ने दोहराया कि उनकी सरकार किसानों को सपोर्ट करने और देश में सबसे ज़्यादा गन्ने का सपोर्ट प्राइस देकर उनकी ज़िंदगी में खुशहाली लाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

अगेती और पिछेती किस्मों का दाम बढ़ा

बयान में कहा गया है कि अगेती किस्मों का रेट 400 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 415 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जबकि देर से पकने वाली किस्मों का दाम 393 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 408 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है.

केंद्र ने कितना तय किया है गन्ना मूल्य यानी एफआरपी

केंद्र सरकार की ओर से 2025-26 सीजन के लिए गन्ना के भाव यानी उचित एवं लाभकारी मूल्य या एफआरपी 355 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है. इससे पहले
2024-25 सीजन के लिए 340 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था. इस तरह से हरियाणा देश में गन्ने का सबसे ज्यादा भाव देने वाला राज्य बन गया है.
Published: 19 Oct, 2025 | 08:26 PM

Topics: