पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने आज फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित गांव कवांवाली पत्तन, डोना नांका और तेजा रुहेला का दौरा किया. उनका यह दौरा जल संसाधन मंत्री बरिंदर कुमार गोयल और ग्रामीण विकास व पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सोंध के दौरे के एक दिन बाद हुआ है. खुडियां ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा जल्द मिल सके, इसके लिए विशेष गिरदावरी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए. साथ ही, कृषि और पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गांवों में तैनात रहने और लोगों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए. वहीं, शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मांग की है कि अबोहर और बलुआना विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ से नष्ट हुए किन्नू के बागों के किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.
द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच सतलुज नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. ड्रेनेज विभाग के मुताबिक, आज हुसैनीवाला हेडवर्क्स से 1,29,936 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो रविवार शाम तक फाजिल्का पहुंचेगा और फसलों को और नुकसान पहुंचा सकता है. 21 अगस्त को 79,863 क्यूसेक, 22 अगस्त को 1,11,461 क्यूसेक और शनिवार को करीब 1.30 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, जिससे सीमा से सटे गांवों में खड़ी फसलें भारी नुकसान की चपेट में आ गईं.
50 बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया
वहीं, सुखबीर सिंह बादल ने मांग की है कि अबोहर और बलुआना विधानसभा क्षेत्रों में बाढ़ से नष्ट हुए किन्नू के बागों के किसानों को प्रति एकड़ 1 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए. सुखबीर सिंह बादल ने बाढ़ से नष्ट हुई धान की फसल के लिए किसानों को प्रति एकड़ 40,000 मुआवजा देने की भी मांग की. उन्होंने अबोहर क्षेत्र के लगभग 50 बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा कर किसानों की स्थिति का जायजा लिया.
आम आदमी पार्टी की सरकार पर बोला हमला
सुखबीर सिंह बादल ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) से अपील की कि बाढ़ प्रभावित गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जाएं. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वे प्रभावित लोगों के लिए खाने के पैकेट पहुंचाएं और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था करें. किन्नू किसानों से बातचीत करते हुए सुखबीर ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाली बात है कि बाढ़ के पानी को निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिससे उनके बाग उजड़ गए. उन्होंने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया
सुखबीर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा और कहा कि यह हैरानी की बात है कि वह मोहाली में डटे हुए हैं और वहां छोटे-छोटे (एक कमरे वाले) प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा तक नहीं किया.